हरियाणा रोड़वेज वर्कर्स यूनियन ने महिलाओं की फ्री यात्रा सुविधा वापस लेने के परिवहन मंत्री के ब्यान पर तीखी प्रतिक्रिया की। विभाग का घाटा पुरा करने के लिए सरकार से 850 करोड़ रुपए का पैकेज देने की मांग की। रक्षाबंधन के त्यौहार पर महिलाओं को मिल रही फ्री यात्रा सुविधा वापस लेने के परिवहन मंत्री के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए हरियाणा रोड़वेज वर्कर्स यूनियन सम्बन्धित सर्व कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष इन्द्र सिंह बधाना, प्रदेश महासचिव सरबत सिंह पूनिया एवं प्रैस प्रवक्ता श्रवण कुमार जांगड़ा ने सयुंक्त ब्यान में कहा परिवहन मंत्री का ये फैसला भाजपा-जजपा सरकार का महिला विरोधी होने का प्रमाण है। कर्मचारी नेताओं ने कहा सरकार कोरोना महामारी की आड़ लेकर लगातार तुगलकी फरमान जारी करके कर्मचारियों व जनता विरोधी फैसले ले रही हैं। उन्होंने कहा सरकार के मंत्री, सांसद व विधायक कोरोना महामारी के दौरान भी अपनी लगजरी सुविधाओं को बढाने में लगे हुए है, जबकि कोरोना महामारी का बहाना बनाकर कभी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते व एल टी सी पर रोक लगा कर व अन्य कटौती करके पहले से मिल रही सुविधा छिनकर आर्थिक हमले कर रहीं हैं। सरकार रोड़वेज सहित सरकारी विभागों का निजीकरण करके व भर्ती पर रोक लगा कर जनता को मिल रही बेहतर व सुरक्षित सेवाएं छीनने के साथ स्थाई रोजगार समाप्त करने पर तुली हुई है। सरकार ने कोरोना की आड़ में पैट्रोल-डीजल के दामों में भारी बढ़ौतरी करके महंगाई बढ़ा कर जनता का जीना दूभर कर दिया है। उन्होंने कहा अब इसी कड़ी मे एक ओर झटका देकर रक्षाबंधन के त्यौहार पर महिलाओं की फ्री यात्रा सुविधा वापस लेकर सरकार ने महिला विरोधी होने का सबूत पेश किया है। कर्मचारी नेताओं ने सरकार से पुरजोर मांग की 3 अगस्त को विभाग की सभी बसें चलाकर शोशल डिसटैंस की पालना करते हुए रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को मिल रही फ्री यात्रा सुविधा जारी रखें। इस दौरान कर्मचारियों को पी पी ई किट सहित सुरक्षा के लिए सभी उपकरण उपलब्ध करवाए जाएं। यूनियन नेताओं ने जोर देकर कहा कोरोना महामारी के दौरान बसें खड़ी रहने से, डीजल के दामों में भारी बढ़ौतरी होने से व फ्री व रियायती दरों पर जनता को मिल रही सुविधा से विभाग को हुए घाटे की भरपाई के लिए सरकार तुरन्त विभाग को 850 करोड़ रुपए का पैकेज दें। ताकि आम जनता व छात्र-छात्राओं को बेहतर व सुरक्षित परिवहन सेवा मिलती रहे। उन्होंने परिवहन मंत्री के साथ 6 जनवरी व 4 जून को हुई बातचीत में कर्मचारियों की मानी गई मांगों को लागू करने की मांग की। कर्मचारी नेताओं ने बताया उच्च अधिकारियों द्वारा सहमत मांगों को जल्दी ही लागू नही किया गया तो हरियाणा रोड़वेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के आह्वान पर 4 अगस्त को सभी डिपूओं में प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा 7,11,18 व 25 अगस्त को डिपूओं में धरने दिये जाएंगे Post navigation डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर जवानों को दी शुभकामनाएं हाई कोर्ट का बड़ा फैसला : प्राइवेट स्कूलों को राहत, अभिभावकों को झटका !