पंचायत कर की नगर पालिका चेयरपर्सन की बहाली की मांग, पदमुक्त करने के निर्णय को बताया गलत

पुन्हाना, कृष्ण आर्य

नगर पालिका चेयरपर्सन को पदमुक्त करने के मामले को लेकर रविवार को एक पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें चेयरपर्सन व नगर पालिका पार्षद सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों पहुंचे। इस दौरान लोगों द्वारा चेयरपर्सन के निलंबन को गलत व राजनीति से प्रेरित ठहराते हुए बहाल करने की मांग की। लोगों ने साफ कहा कि चेयरपर्सन का निलंबन पूरी तरह से गलत है, अगर सरकार व विभाग द्वारा उन्हें बहाल नहीं किया गया तो कोर्ट का सहारा लेने के साथ ही पूरे प्रदेश की नगर पालिका एसोसिएशन भी विरोध प्रदर्शन करेंगे।

पंचायत के दौरान पत्रकारवार्ता करते हुए पूर्व चेयरमैन समसुद्ीन व चेयरपर्सन रूबीना बेगम ने बताया कि शहरी एवं स्थानीय निकाय ने उन्हें जो उन्हें पदमुक्त किया है जो पूरी तरह से गलत है। उन पर गलत तरीके से मुबारिक चौपाल बनाने व अंबेडकर पार्क में कार्य करने का आरोप लग है। जबकि मुबारिक चौपाल 10 वर्ष पूर्व प्रशासन द्वारा बनाई गई थी और अंबेडकर पार्क का निर्माण को 30 वर्ष हो चुके हैं। जिसके रख-रखाव पर पहले पंचायत व डी प्लान के तहत भी कार्य किए गए हैं, ऐसे में उनके द्वारा रख-रखाव का कार्य गलत नहीं है। उन्होंने बताया कि इस मामले में वर्तमान व तत्कालिन एसडीएम ने भी जांच कर उन्हें दोषी नहीं पाया था। जबकि एडीसी ने बिना जांच करे ही उन्हें दोषी बना दिया हैै। जबकि उनके द्वारा किसी भी नियम की उल्लंघन नहीं किया गया है। जिसको देखकर साफ लगता है कि राजनीतिक दबाव के चलते चेयरपर्सन को पद मुक्त किया गया है। उनके गलत निलंबन को देखकर ही प्रदेश की सभी नगर पालिका चेयपर्सन उनके हक में हैं और इस मामले में करनाल के सांसद को उनकी बहाली को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!