पुन्हाना, कृष्ण आर्य.

पंजाबी बारात घर में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सेवा भारती द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मेजर दिलावर सिंह, गौ सेवा आयोग के चेयरमैन  भानीराम मंगला व एसडीएम डा. वैशाली शर्मा मुख्यातिथि के रूप पहुंची। मुख्यातिथियों द्वारा भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर शिविर की शुरूआत की गई। शिविर में 100 से अधिक लोगों द्वारा रक्त दान किया गया। वहीं मुख्यातिथियों द्वारा रक्त दान करने वाले लोगों को प्रसंशा पत्र के साथ ही पुरस्कार देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।

रक्त दाव शिविर के दौरान मेजर दिलावर सिंह व भानीराम मंगला ने कहा कि रक्तदान करने से हमें जहां एक ओर हार्ट अटैक जैसी गंभीर बिमारियों का खतरा कम होता है। वहीं रक्त दान के माध्यम से दान की गई रक्त की दो बूंदे संकट की घडी में किसी दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति का जीवन बचाने का कार्य करती हैं। विकास में पिछड़े जिले नूंह में रक्तदाताओं की कोई कमी नहीं है। यहां के लोग ऐसे पुण्य कार्य में बढचढ़ कर भाग लेते हैं। उन्होंने रक्तदाताओं का उत्सावर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती है बल्कि हमारे शरीर में नए रक्त का संचार होने से शरीर में आने वाली बीमारियों की सभावनाएं भी कम होती हंै। उन्होंने कहा कि रक्तदान के द्वारा एकत्रित किए गए रक्त से किसी का अमूल्य जीवन बचाया जा सकता है। इसलिए हमें चाहिए कि समय-समय पर रक्त कर दूसरों का जीवन बचाने का कार्य करें। इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष खिलौनी राम, धर्मबीर सैनी, सतपाल कालडा, मनीष, लालाराम भारद्वाज, सुभाष चौखिया सहित काफी सख्या में सेवा भारती के कार्यकर्ता व डॉक्टर भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!