33 हजार 500 करोड़ रुपये के घाटे से उबार कर लाभ में आए हैं बिजली निगम रमेश गोयत चंडीगढ़। प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में हरियाणा के बिजली निगम 452 करोड़ रुपये के लाभ में चल रहे हैं और पिछली सरकार इन पर 33 हजार 500 करोड़ रुपये का घाटा छोडकÞर गई थी। बिजली के बेहतर प्रबंधन व सुविधाओं के चलते ही आज हम प्रदेश के हजारों गांवों को 24 घंटे बिजली दे पा रहे हैं। बिजली मंत्री शनिवार को बरौदा हलके के गांव आहुलाना, छिछड़ाना, मिरजापुर खेड़ी, कथूरा, रिंढ़ाना, बनवासा और बरौदा गांवों में ग्रामीणों से मुलाकात कर रहे थे। बिजली मंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य प्रदेश के लोगों को बेहतर बिजली आपूर्ति देना है और इसके लिए हम बिजली वितरण के बुनियादी ढांचे को मजबूत कर रहे हैं। हमारे पास बिजली की कोई कमी नहीं है और उपभोक्ताओं तक बिजली आपूूर्ति के लिए हमें जहां भी पावर हाउसों को अपग्रेड करने की जरूरत होगी वहां करेंगे। उन्होंने कहा कि अपनी बेहतर बिजली आपूर्ति व्यवस्था और लोगों के सहयोग के चलते हमने लाईन लास 13.2 प्रतिशत कम कर करके दो हजार करोड़ रुपये का फायदा किया है। इस दौरान केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताते हुए बिजली मंत्री ने कहा कि एक साल पहले तक कश्मीर में धारा 370 हमारे लिए सबसे बड़ी समस्या बनी हुई थी। इसके बाद धारा 370 को हटाकर जम्मू कश्मीर से दो झंडे व दो संविधान की प्रणाली को खत्म कर पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की समस्याओं का समाधान करने की इच्छाशक्ति सिर्फ भारतीय जनता पार्टी सरकार में ही है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बरौदा हलके में दस वर्षों तक सत्याधारी दल का विधायक रहा लेकिन इसके बावजूद भी यह इलाका विकास से पिछड़ा रहा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में आज पूरे प्रदेश में सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास हुआ है। सभी नीतियां प्रदेश के सभी लोगों के हितों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही हैं। इस दौरान लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वह भी विकास की दौड़ में खुद को शामिल करें। आहुलाना गांव में लोगों द्वारा स्टेडियम में लाईटें लगाने की मांग पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द यहां पर लाईटें लगाकर उन्हें रिपोर्ट करें। गांव के लोगों द्वारा 24 घंटे बिजली देने की मांग को भी उन्होंने पूरा करने के लिए कहा। कथूरा गांव में उन्होंने नरवाल खाप के चबूतरे के विकास के लिए 21 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गांव में जहां भी सामुहिक रूप से विकास कार्यों की आवश्यकता हो वह उन्हें बताएं इन्हें तुरंत पूरा करवाया जाएगा। छिछड़ाना गांव में ग्रामीणों द्वारा खेतों के बिजली के कनेक्शन जल्द उपलब्ध करवाने की मांग पर उन्होंने कहा कि हलके में जितने भी मोनोब्लाक मोटरों के लिए आवेदन आए हैं उन्हें एक सप्ताह के अंदर रिलीज कर दिया जाएगा। मिरजापुर खेड़ी गांव में ग्रामीणों द्वारा बिजली की समस्या का समाधान न करने की शिकायत पर बिजली मंत्री ने एसडीओ को एक सप्ताह में सभी समस्याओं का समाधान कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। इस दौरान राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में विकास कार्य चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में गोहाना हलके के सभी गांवों में मैने स्वयं जाकर लोगों के बीच कार्य करवाए हैं। बरौदा हलके में अब वह स्वयं विकास कार्यों की कामान संभाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोग विकास कार्यों में सरकार के सहयोगी बनें। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष डा. धर्मवीर नांदल, भाजपा नेता उमेश शर्मा, रणधीर सिंह लठवाल, पूर्व पार्षद अशोक, आहुलाना की सरपंच रेखा देवी, इंद्र सिंह भनवाला, सुनील वत्स, रविंद्र जागलान, रामफल शर्मा सहित काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। Post navigation बर्थ-डेथ सर्टिफिकेट या मैरिज सर्टिफिकेट चाहिए, घर बैठे मिलेगी सुविधा हरियाणा पुलिस ने फेसबुक फिशिंग द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी में शामिल एक नाइजीरियन गिरोह का किया पर्दाफाश, 7 आरोपी गिरफ्तार