पानीपत :- सनोली रोड़ पर भीम गौड़ा मंदीर के पास आईआईएफएल गोल्ड लोन कंपनी के ऑफिस मे डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियो से पांच दिन के पुलिस रिमांड के दोरान 30 लाख रूपये की नगदी, लूटे गए सोने के जैवरात बेचकर पैसों से खरीदा गया 18 लाख रूपये किमत के प्लाट के कागजात बरामद। आरोपियों से 52 लाख 25 हजार रूपये की नगदी, करीब सवा 8 तोले सोने के गहने, सोना बेचकर पैसो से खरीदी गई एक स्वीफट डिजायर कार, वारदात मे प्रयोग स्पलेंडर बाइक व 3 देशी पिस्तौल पहले ही बरामद किये जा चुके है। आरोपियों से कुल 1 करोड़ 16 लाख 65 हजार रूपये की बरामदी की गई, जिसमे प्लाट, कार व बरामद सोनें की किमत भी शामिल है। सीआईए-थ्री पुलिस ने रिमांड अवधी पूरी होने पर आरोपियों को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सतीश कुमार ने आज लघु सचिवालय के तृतीय तल पर स्थित पुलिस विभाग के सभागार मे प्रेसवार्ता कर बताया कि पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा चौधरी जी के कुशल मार्गदर्शन मे कार्रवाही करते हुए सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने अपनी टीम मे साथ बीते मंगलवार 14 जूलाई की साय सैक्टर-29 मे गुप्त सूचना के आधार पर दंबिस देते हुए कृष्णा गार्डन के पास एक क्लीनिक पर बैठे पांच बदमाशों को काबू करने मे कामयाबी हासिल की थी। प्रारंम्भिक पुलिस पुछताछ मे आरोपियो ने अपनी पहचान दाउद पुत्र यासिन निवासी रोशनपुरा सहारनपुर यूपी, इमरान पुत्र गयूर निवासी आलदी जिला शामली यूपी हाल किरायेदार शांति नगर पानीपत, बिजेन्द्र उर्फ बिन्द्र पुत्र किशनचंद निवासी बाम्बरहेड़ी जिला करनाल हाल भारत नगर पानीपत, राजीव उर्फ जेपी पुत्र जिले सिंह निवासी थूआ (छातर) जिला जीन्द व सन्नी उर्फ डाक्टर पुत्र प्रेमसिंह निवासी सिम्भालखा शामली यूपी हाल बबैल रोड़ पानीपत के रूप मे बताई थी। गहनता से पुछताछ करने पर आरोपियो से वर्ष 2018 मे सनोली रोड़ पर भीम गौड़ा मंदीर के पास गोल्ड के बदले लोन देने वाली कंपनी आईआईएफएल गोल्ड लोन के ऑफिस मे हुई डकैती की वारदात का खुलाशा हुआ था। आरोपी 29 जनवरी 2018 की सुबह करीब 10 बजै कंपनी के ऑफिस मे घुसकर कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर बंधक बना ऑफिस से करीब 2 करोड़ किमत के सोनें के जैवरात व करीब सवा दो लाख रूपये लूटकर फरार हो गए थे। वारदात बारे आईआईएफएल गोल्ड लोन ऑफिस की उक्त ब्रांच मे तैनात अकाउंटेंट सोनियां निवासी सैक्टर 13/17 पानीपत की शिकातय पर थाना किला मे अभियोग संख्या 61/18 दर्ज है। उप-पुलिस अधीक्षक श्री सतीश कुमार ने बाताया कि डकैती की वारदात को अंजाम दे लूटे गए सोनें के गहने बरामद करने व गहनता से पुछताछ करने के लिए पांचो आरोपियो को 15 जूलाई को माननीय न्यायालय मे पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दोरान गहनता से पुछताछ करने पर आरोपियों ने अपने-अपने हिस्से मे आए लूट के जैवरात को बेचने बारे स्वीकारा था। जो आरोपी दाउद के पास बची हुई राशि 12 लाख रूपये, आरोपी इमरान से 14 लाख रूपये व 81.310 ग्राम ज्वैलरी, आरोपी बिजेन्द्र से 15 लाख रूपये व जैवरात बेचकर उक्त पैसों से खरीद गई एक स्वीफट डिजायर कार, अरोपी सन्नी से 1 लाख 25 हजार व आरोपी राजीव से 10 लाख रूपये की नगदी (पांचो आरोपियों से कुल 52 लाख 25 हजार की नगदी) वारदात मे प्रयोग स्पलेंडर बाइक, 3 देशी पिस्तौल बरामद कर 20 जूलाई को पांच दिन कि रिमांड अवधि पूरी होने पर पांचो आरोपियों को माननीय न्यायालय मे पेश किया वहा से आरोपी दाउद व सन्नी उर्फ डॉक्टर को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया व आरोपी इमरान, बिजेन्द्र व राजीव से गहनता से पुछताछ करने के लिए तीनो आरोपियों का पांच दिन का और पुलिस रिमांड लिया गया था। उन्होने बताया कि रिमांड के दोरान गहनता से पुछताछ करने पर आरोपी बिजेन्द्र ने बताया की उसने लूट के बाद अपने हिस्से मे आए सोनें के जैवरात को बेचकर पैसो से पानीपत के भारत नगर मे दो दुकानो की जगह करीब 60 वर्ग गज 18 लाख रूपये मे खरीदी थी। इसके अतिरिक्त पानीपत भारत नगर मे स्थित मकान की रेनोवेशन करवाने मे 8 लाख रूपये खर्च किए। दोनो प्रोपर्टी के कागजात बरामद कर आरोपी बिजेन्द्र से 11 लाख रूपये की नगदी, आरोपी इमरान से 11 लाख की नगदी व आरोपी राजीव से 8 लाख रूपये की नगदी और पुलिस रिमांड के दोरान बरामद कर तीनों आरोपियो की आज पांच दिन की पुलिस रिमांड अवधी पूरी होने पर माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत भेजा गया। आरोपियों से कुल मिलाकर 1 करोड़ 16 लाख 65 हजार रूपये की बरामदी की गई, जिसमे प्लाट, कार व बरामद सोने की किमत भी शामिल है। Post navigation प्रमुख पर्यावरणविद डॉ. संजीव कुमारी की उपलब्धियों ने छुआ आसमाँ विधायक दल की बैठक में हुए थे शामिल, भाजपा विधायक महिपाल ढांडा कोरोना पॉजिटिव