भिवानी/शशी कौशिक

 भारत देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद करवाने के लिए क्रांति का बिगुल बजाने वाले शहीद चंद्रशेखर आजाद का 114वां जन्मदिन भगवान परशुराम सेना ने 114 पौधे वितरित कर मनाया।

भगवान परशुराम सेना के अध्यक्ष अरूण गौड़ ने कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद चंद्रशेखर चौक पर पौधा लगाकर किया। गौड़ ने शहीद चंद्रशेखर को याद करते हुए युवाओं को उनके द्वारा दिखाए हुए मार्ग पर चलने तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने का संदेश भी दिया। उन्होंने बताया कि शहीद चंद्रशेखर आजाद में देशभक्ति की भावना जन्म से ही कुट-कुट कर भरी हुई थी। वे 25 वर्ष की छोटी सी आयु में ही देश के लिए शहीद हो गए थे। उन्होने युवाओं से आहवान करते हुए कहा कि ट्वीटर, वाटसएप व नशे से दूर रह कर हमें शहीदों की किताबें पढऩी चाहिए, जिससे हमारे अंदर अच्छे संस्कार व देशभक्ति की भावना उजागर हो।

error: Content is protected !!