अशोक कुमार कौशिक नारनौल। प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने मंगलवार को माधोगढ़ स्थित किले से वन विभाग द्वारा विकसित ड्रोन का रिमोट से बटन दबाकर उद्घाटन किया। इस मौके पर मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि वन विभाग द्वारा इस ड्रोन तकनीक का प्रयोग करके एरियल सीडिंग के द्वारा पौधारोपण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अरावली पहाड़ी क्षेत्र में ऐसे बहुत ही दुर्गम क्षेत्र हैं जहां आसानी से मनुष्य का पहुंच पाना संभव नहीं है इन स्थानों पर मिट्टी तथा पानी की पर्याप्त मात्रा भी उपलब्ध नहीं है इस कार्य हेतु विशेष रूप से डिजाइन किए गए ड्रोन का प्रयोग करते हुए अरावली की पहाड़ियों के अनुकूल स्थानीय प्रजातियों का पौधा रोपण करने की योजना है। उन्होंने कहा कि यह योजना पूर्णतया इको फ्रेंडली तकनीक है जिससे न्यूनतम मशीनरी का प्रयोग करके अधिक से अधिक क्षेत्र को पौधारोपण करके कवरेज किया जा सकता है। उन्होंने रिमोट द्वारा ड्रोन चला कर माधोगढ़ की दुर्गम पहाड़ियों में बीजों का छिड़काव किया। इस मौके पर मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि एरियल सीडिंग के माध्यम से पौधारोपण करने के लिए स्थानीय प्रजातियों जैसे खेरी, रोज,बेरी जंगल जलेबी इंद्रोज आदि प्रजातियों के बीजों तथा मिट्टी,खाद व जले हुए कोयले की राख आदि के मिश्रण से सीडबॉक्स तैयार की गई है। ड्रोन तकनीक का प्रयोग करके इन सीड बॉक्स का अरावली की पहाड़ियों पर ड्रोन के माध्यम से छिड़काव किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस सीड बॉक्स की खासियत है कि इनका छिड़काव करने के पश्चात इन्हें अन्य किसी प्रकार की देखरेख की आवश्यकता नहीं है इनमें पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व मिश्रित किए गए हैं तथा सीड बॉक्स के मौजूद अन्य तत्वों के कारण इन्हें दीमक व चूहों आदि द्वारा नष्ट किए जाने की कोई संभावना नहीं है। बरसात आने पर इन सीड बॉक्स में मौजूद बीजों में फुटाव आएगा तथा उसमें मौजूद पोषक तत्व इन पौधों की प्रारम्भिक वर्दी में सहायक होंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रयोग हेतु प्रथम चरण में महेंद्रगढ़ क्षेत्र के माधोगढ़ तथा नांगल चौधरी क्षेत्र के गोलवा एंव नायन क्षेत्रों की पहाडीयों का चयन किया गया है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को इस ड्रोन तकनीक के उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी। इस मौके पर एडीसी मुनीष नागपाल,मुख्य वन संरक्षण वास्वी त्यागी,जिला वन अधिकारी विपिन कुमार आदि वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। Post navigation मंत्री के आश्वासन के बाद ईओ को लेकर पार्षदों का धरना समाप्त बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने सरकार की सदबुद्धि हेतु धरना स्थल पर करवाया यज्ञ