-कमलेश भारतीय

आजकल हरियाणा के बरोदा में अक्तूबर में होने वाले चुनाव को लेकर सभी दल सक्रिय हो चुके हैं और अपनी अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं । पूर्व के चुनाव नतीजों के मुताबिक इस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का हाथ ऊपर रहा । लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस यहिं आगे रही । इसके बावजूद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बड़े आत्मविश्वास में भर कर कह रहे हैं कि हमारा साधारण कार्यकर्त्ता भी बरोदा में आसानी से जीत जायेगा । दूसरे ओमप्रकाश धनखड़ ने अध्यक्ष बनते ही सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर हमले बोलते कहा कि मैं हुड्डा की थारे और म्हारे की नीति की छुट्टी कर दूंगा । तीसरी ओर अभय चौटाला बरोदा के कुछ कांग्रेसी नेताओं को इनेलो में शामिल कर चुके हैं । इन सबके जवाब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से पूछे तो सबसे पहले बहुत विश्वास से बोले कि कोई कुछ भी कहता रहे , बरोदा में जीतेगी कांग्रेस ही ।

-इस विश्वास की वजह ?
-लोग भाजपा सरकार की नीतियों से खुश नही हैं । वोट से चोट करके अपनी नाराजगी बतायेंगे ।

-धनखड़ ने प्रदेशाध्यक्ष संभालते ही सबसे पहले आप पर ही बयानबाज़ी क्यों की ?
-मैं इसका कोई जवाब देना नहीं चाहता । ऐसी छोटी बातों का जवाब होगा भी क्या ? वैसे वो बरोदा के अलावा करेगा भी क्या ?

-अभय चौटाला बरोदा से कांग्रेस नेताओं को इनेलो में ले जा रहे हैं । आप क्या कहेंगे ?
-ऐसे किसी का कोई नेता नहीं टूटता । कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला ।

-आपकी तैयारियां कैसी चल रही है ?
-आज चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायकों की बैठक आमंत्रित की है जिसमें नीति और रणनीति बनाई जायेगी ।

-कांग्रेस प्रत्याशी कौन होगा ?
-सभी विधायकों से सलाह।मशविरा करके तय करेंगे ।

error: Content is protected !!