चण्डीगढ़): डिप्टी सीएम के आवास पर कोरोनावायरस ने एंट्री ले ली है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के निजी सचिव पॉजिटिव मिले हैं। वे हमेश दुष्यंत चौटाला के साथ रहते थे। निजी सचिव के पॉजिटिव मिलने पर चंडीगढ़ स्थित डिप्टी सीएम का आवास सैनिटाइज किया जा रहा है। डिप्टी सीएम की कोठी पर आम लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है। निजी सचिव से मिलने के लिए प्रदेशभर से लोग आते थे। डिप्टी सीएम हुए क्वारैंटाइन इस बात की जानकारी मिलने के बाद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी क्वारैंटाइन हो गए हैं। चिंता की बात ये है कि एक दिन पहले बुधवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर व डिप्टी सीएम एक ही कार्यक्रम में साथ-साथ मौजूद थे। उनके साथ परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा भी थे। कार्यक्रम के दौरान सीएम और डिप्टी सीएम ने एक ही गाड़ी शेयर भी की थी। सचिव के पॉजिटिव मिलने पर डिप्टी सीएम आवास में कार्यरत लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं। Post navigation जूनियर सिस्टम इंजीनियर के 146 पदों की भर्ती प्रक्रिया को रद्द करवाने का निर्णय स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की भतीजी, दामाद और उनकी बेटी मिली कोरोना पॉजिटिव