पुनहाना, कृष्ण आर्य

क्षेत्र में अपराधियों व अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर गणमान्य लोगों द्वारा डीएसपी विवेक चौधरी को सम्मानित किया गया है। लोगों का कहना है कि डीएसपी पुन्हाना ने अभियान चलाकर गोकशी व वाहन चोरी जैसी वारदात पर काफी हद तक अंकुश लगाया है जो कि सराहनीय है।

भाजपा मंडल अध्यक्ष खिलौनी राम, सुभाष भारद्वाज व नरेंद्र तिवारी सहित लोगों ने बताया कि डीएसपी के नेतृत्व में जमालगढ़, रीठड़ व नई सहित अन्य गांवों में बड़ी छापेमारी कर गोकशी के साथ ही बड़ी संख्या में चोरी के वाहन भी बरामद किए गए हैं। जिससे वाहन चोरी व गोकशी जैसी वारदात पर काफी हद तक लगाम लग पाई है। वहीं अवैध शराब सहित अन्य काले धंधों पर भी रोक लगाई गई है। जिससे लोगों को काफी राहत मिल पाई है। डीएसपी के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें भारत माता का स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया है।

वही डीएसपी पुनहाना विवेक चौधरी ने कहा कि जनता के सहयोग से ही अपराध पर लगाम लगाई जा सकती है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या किसी घटना को देखें तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। जनता पुलिस के हाथ नाक व कान होती है ।

error: Content is protected !!