नाथूसरी चोपटा मे हुए दोहरे हत्या कांड का सी.आई.ए. सिरसा की टीम द्वारा मात्र 48 घंटे मे पर्दाफाश ,मुख्य आरोपी सहित 4 काबू ।अवैध सम्बंध व जमीन जायदाद बने हत्या का कारण सिरसा – 16 जुलाई- जिला की सी आई ए सिरसा व थाना नाथूसरी चोपटा पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम ने प्रवर पुलिस अधीक्षक / उप पुलिस महानिरक्षक डा0 अरुण सिंह के कुशल नेतृत्व मे कार्य करते हुए दिनांक 14.07.2020 को गांव नाथूसरी कंला मे हुए दोहरे हत्या कांड का मात्र 48 घंटो मे पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी व एक महिला सहित 4 आरोपियो को काबू करने मे बड़ी सफलता हासिल की है । पकड़े गये आरोपियो की पहचान मृत्क महिला संतरो देवी की बेटी सुमित्रा देवी पत्नी रामेशवर उर्फ लीलू , मृत्का के दोहते सोनू कुमार उर्फ कुहाड़ पुत्र रामेशवर वासियान गांव चमारखेड़ा जिला हिसार , अजय कुमार उर्फ सोनू उर्फ बच्ची पुत्र सुभाष चन्द्र वासी ढाणी गोपाल जिला फतेहाबाद व जसबीर उर्फ जस्सी उर्फ कालिया पुत्र भीम सिंह वासी किरमारा जिला हिसार के रुप मे हुई है । बीती 13/14 जुलाई 2020 की रात्री को गांव नाथुसरी कंला की रहने वाली संतरो देवी पत्नी मल्लुराम व जलंधर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह वासी भंगु हाल नाथूसरी कंला की अज्ञात लोगो ने तेजधार हथियारो से हत्या कर दी थी जिस पर मृत्का के लड़के गोरीशंकर पुत्र मल्लुराम वासी नाथूसरी चोपटा के ब्यान पर अज्ञात लोगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरु की गई । जो मामला महिला से सम्बधित होने व दोहरे हत्य़ा कांड का होने के कारण उप पुलिस माहानिरक्षक डा0 अरुण सिंह ने इस वारदात को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने के लिये सी.आई.ए. सिरसा व थाना नाथूसरी चोपटा की संयुंक्त टीम का गठन किया जो संयुक्त टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपियो के खिलाफ महत्वपूर्ण सुराग जुटाए और मात्र 48 घंटो के अंदर मुख्य आरोपी सहित वारदात मे शामिल 4 आरोपियो को गिरफतार कर लिया है । पुछताछ पर पकड़े गये आरोपियो ने बतलाया की मृत्का संतरो देवी के जलंधर वासी भंगु के साथ 3-4 सालो से अवैध सम्बंध थे जिसको लेकर मृत्का संतरो की बेटी सुमित्रा व संतरो का दोहता सोनु कुमार रंजिश रखते थे व गांव के कुछ लोग भी इस बात को लेकर रंजिश रखते थे । मृत्का संतरो के नाम पर गांव भाडी राजस्थान मे 24 बीगा जमीन थी जो नाथूसरी कंला के रहने वाले बृजलाल नम्बरदार पुत्र चुनी राम ने मृत्का की लड़की सुमित्रा व उसके दोहते सोनु को उकसाया की जलंधर संतरो के साथ शादी करके उसकी जमीन को अपने नाम करवाना चाहता है अगर तुम जलंधर व संतरो की हत्या कर दोगे तो सारी जमीन तुम्हारे नाम हो जायेगी इसी उकसावे मे आकर व रंजिशवश सुमित्रा व सोनू ने सतंरो की हत्या की योजना बनाई व इस वारदात मे अपने साथियो अजय कुमार वासी ढाणी गोपाल व जसबीर वासी किरमारा को भी शामिल कर लिया । योजना मे शामिल आरोपी बृजलाल ने वारदात से पहले तीनो आरोपियो को 5000 रुपये व शराब भी मुहैया करवाई थी । योजनानुसार तीनो आरोपिया सोनु कुमार , अजय कुमार व जसबीर सिंह ने शराब का सेवन करके रात्री के समय तेजधार हथियारो से जलधंर व सतंरो की सोते समय हत्या कर दी और मौका से फरार हो गये थे । पकड़े गये आरोपिया को माननीय अदालत मे पेश करके रिमांड हासिल किया जायेगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियो की निशानदेही पर वारदात में प्रयोगशुदा तेजधार हथियार व प्रयुक्त वाहन बरामद किये जायेगे व योजना मे शामिल आरोपी बृजलाल नम्बरदार वासी नाथूसरी कंला को भी गिरफतार किया जायेगा । Post navigation सिरसा पुलिस की कार्यप्रणाली से खफा परिजन हुए पत्रकारों से रू-ब-रू गांव चौटाला में हुए डबल मर्डर मामले का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार