दिग्विजय ने पत्र के जरिये डीयू व पीयू के छात्रों को बिना परीक्षा पास करने का किया था आग्रह चंडीगढ़, 10 जुलाई। छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला छात्रों के मुद्दों को लेकर हमेशा सक्रिय रहते हैं। उन्होंने पहले हरियाणा के छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट करने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय और पंजाब विश्वविद्यालय के छात्रों को प्रोमोट करने के लिए इन विश्वविद्यालयों के चांसलर देश के उपराष्ट्रपति को पत्र लिखा, जिसके बाद अब उपराष्ट्रपति कार्यालय ने इस मामले में संज्ञान लिया गया है। उपराष्ट्रपति कार्यालय ने संज्ञान लेते हुए इनसो की मांग को दिल्ली विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर योगेश त्यागी को जरूरी कार्रवाई के लिए भेजा है। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने डीयू के वाइस चांसलर को इस मुद्दे पर कार्रवाई का आदेश देते हुए की गई कार्रवाई की सूचना उपराष्ट्रपति सचिवालय व इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला को भेजने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, कोरोना काल में छात्रों को बिना परीक्षा प्रमोट करने की मांग देशभर से छात्रों की है। इसी के मद्देनजर छात्र इकाई इनसो छात्रों की भावनाओं तथा कोरोना महामारी में प्रभावित हुई शिक्षा को देखते हुए विश्वविद्यालयों में बिना परीक्षा के छात्रों को पास करने की मांग कर रही है। इनसो की मांग को देखते हुए हाल ही में हरियाणा सरकार ने प्रदेश के विश्वविद्यालयों में छात्रों को बिना परीक्षा पास करने का फैसला लिया था। Post navigation बदलाव के लिए तैयार जेजेपी, राष्ट्रीय-प्रदेश कार्यकारिणी, सभी प्रकोष्ठ, जिला व हलका इकाई भंग बरोदा उप-चुनाव में भाजपा की बजाए जेजेपी का हो सकता है प्रत्याशी!