जिले में अब तक सबसे बड़ा कोरोना बम फटा

-48 नये पोजीटिव से जिला में अब कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 405
-आज 7 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज

अशोक कुमार कौशिक

 नारनौल । जिला में अबरक सबसे बड़ा कोरोना बम फटा है। जिला में आज 48 नए कोरोना वायरस संक्रमित केस आए हैं। अब जिला में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 405 हो गई है। सिविल सर्जन अशोक कुमार ने बताया कि आज 7 कोरोना संक्रमित मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। अभी तक जिले में कुल 244 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। जिला में कोरोना के 160 केस अभी भी एक्टिव हैं। 

उन्होंने बताया कि आज 7 मोबाइल टीमों ने 380 लोगों की स्क्रीनिंग की है। जिले में 10 जुलाई तक 75769 नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई है। इनमें से 44584 मरीजों में सामान्य बीमारी पाई गई है।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लिए अब तक जिले से 8840 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें 424 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है।

नये कोरोना संक्रमित की सूची ये है। शहर 28 मामले एक दिन में सबसे ज्यादा। जिला में एक दिन में सबसे ज्यादा, रिकॉर्ड टूटा है। नारनौल काठ मंडी में ही 14 मामले,खड़खड़ी में नहीं थम रहा कोरोना का कहर 5 संक्रमित मिले , हुड्डा में भी एक दिन में 5, पुलिस लाईन 2 तथा रेलवे रोड़ से 2 मामले है। अब सम्पर्क में आने से बन रही चेन।

महेन्द्रगढ़ में युवक का हत्यारा भी कोरोना पॉजिटिव निकला। महेंद्रगढ़ जोन में 11 मामले है जिनमें सतनाली 2,  भगड़ाना 1,  साँवरिया पीजी 1,  खादोज 1, पथरवा  1, बसई 1,  महेंद्रगढ़ 2, आकोदा 1 तथा खुड़ाना से 1 है। कनीना जोन से कुल  7 लोग है जिनमें भोजावास 2, गुढ़ा 1,  स्याणा 1 तथा कनीना से 3 है।नांगल चौधरी जोन से दो लोग है। सिरोही बहाली 1 तथा मोरुण्ड से 1 है।

You May Have Missed