आरटीआई में हुआ खुलासा: नगर परिषद के पास तीन साल में करीब 40 करोड़ का बजट आया, मगर शहर में कितनी गलियों का निर्माण हुआ नहीं खर्च का कोई ब्यौरा

-स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल सिंह परमार ने मांगी थी शहर के 31 वार्डों में गली निर्माण की आरटीआई -नगर परिषद ने आरटीआई का जवाब भेजा उपलब्ध नहीं कोई संकलित रिकार्ड, गली निर्माण में करोड़ों के गोलमाल की आशंका

भिवानी, 08 जुलाई। भिवानी नगर परिषद की हद में आने वाले 31 वार्डों में पिछले तीन साल के दौरान गलियों की निर्माण में करोड़ों के गोलमाल की आशंका है। यह खुलासा नगर परिषद की आरटीआई में दी गई जानकारी में हुआ है। स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल सिंह परमार ने भिवानी नगर परिषद से 27 जनवरी 2020 को आरटीआई में शहर के सभी 31 वार्डों के अंदर नई गलियों के निर्माण से जुड़े बजट और निर्माण पर खर्च हुए बजट से लेकर गलियों के निर्माण संबंधी विभिन्न पहलुओं पर जनसूचना अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मांगी थी। बृजपाल सिंह परमार ने एक अप्रैल 2017 से 31 दिसंबर 2019 तक  शहर के 31 वार्डों में कितनी गलियों का निर्माण हुआ और इन पर कितना बजट खर्च हुआ। सरकार और विभिन्न मदों में नगर परिषद के पास गली निर्माण में कितना बजट उपलब्ध हुआ और इसमें कितना बजट खर्च किया गया। 

बृजपाल सिंह परमार ने बताया कि निर्धारित अवधि में नगर परिषद ने आरटीआई का कोई जवाब नहीं दिया। इस पर प्रथम अपील 7 मार्च 2020 को उपायुक्त के समक्ष की गई। मगर उपायुक्त ने भी आरटीआई की प्रथम अपील पर सुनवाई तो की लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया। इसके बाद बृजपाल सिंह परमार ने 02 जून को मामले की अपील राज्य सूचना आयोग के समक्ष की। राज्य सूचना आयोग कोई संज्ञान लेता इससे पहले ही 08 जून बुधवार को नगर परिषद ने आरटीआई का जवाब दिया, लेकिन गलियों के निर्माण में बजट खर्च का कोई ब्यौरा नहीं दिया और जवाब में यह कहा कि गलियों के निर्माण में कोई संकलित रिकार्ड उपलब्ध नहीं है। बृजपाल सिंह परमार ने बताया कि नगर परिषद करीब तीन साल के दौरान करीब 40 करोड़ का बजट खर्च किया है। जबकि इस बजट से शहर के सभी वार्डों में कितनी गलियां बनी, इसका कोई ब्यौरा नगर परिषद ने संकलित तौर पर अपने पास उपलब्ध नहीं होने का जवाब दिया। 

बजट पर पलीता, नप के पास कम्प्लीशन रिपोर्ट तक नहीं: बृजपाल परमार

बृजपाल सिंह परमार ने बताया कि करीब 40 करोड़ का बजट तीन साल के शहरी दायरे के अंदर गलियों के निर्माण के लिए आया था। लेकिन इस पर नगर परिषद ने आरटीआई के जवाब में गलियों के निर्माण पूरा कराए जाने पर कम्पलीशन रिपोर्ट मांगी गई थी। मगर नगर परिषद ने अपने जवाब में दिया कि कोई भी कम्प्लीशन रिपोर्ट उसके पास उपलब्ध नहीं है।

गली निर्माण के लिए कब कब आया नगर परिषद के पास कितना बजट

तिथि बजट लाखों में 23-05-17 105.8423-05-17 110.1728-07-17  84.6723-05-17 110.1708-11-17 105.8418-08-17 304.3412-04-17 256.4703-07-17 34.6124-07-17 68.2124-07-17 32.1024.10-17 85.2702-05-17 85.2702-05-17 40.1324-07-18 145.3216-05-18 182.1724-07-18 32.2216-05-18 39.7918-02-18 386.5816-10-18 93.6324-07-18 74.9019-04-18 93.6316-10-18 44.0624-07-18 35.2512-02-18 126.5812-02-18 131.7814-03-18 307.9521-03-18 36.5205-02-18 102.1405-02-18 48.0721-03-18 250.3710-07-19 365.10

error: Content is protected !!