– साल की शुरुआती बरसातों में ही लोगो की गाड़ियां बही,घण्टो तक लोग रहे परेशान — हजारो के हाउस टैक्स नोटिस भेजती है सरकार,सुविधाओ के नाम पर ठन ठन।गोपाल : दीपांशु बंसल रमेश गोयत पंचकूला। देर शाम पिंजोर में हुई बरसात के कारण पिंजोर के प्रमुख इलाका माने वाली शिव शक्ति कालोनी की मेन एंट्रेंस का रास्ता व गली नदी में तब्दील हो गई जिसकी सूचना मिलने पर एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कन्वीनर व युवा नेता दीपांशु बंसल मौके पर पहुंचे।साल के मॉनसून की शुरुआती बरसातों में ही सरकार की नाकामी जनता के समक्ष आगई है जिसका खामियाजा आमजनमानस को भुगतना पड़ रहा है। बंसल के अनुसार आलम यह था कि जिस प्रकार बार्डर पर लोग दोनों तरफ खड़े रहते है उस प्रकार कालोनीवासी दोनों तरफ फस गए।लोगो की खड़ी गाड़िया तक बहने लगी पर लेकिन हैरानी की बात यह है कि घण्टो तक खबर लिखे जाने तक कोई अफसर या अधिकारी मौके पर नही पहुंचा जबकि इलाके में अवैध निर्माण तोड़ने व लोगो के चालान काटने में सरकारी अधिकारी अग्रिम श्रेणी में दिखाई देते है। तेज बारिश में लोगो ने जान हथेली पर रखकर पानी को बड़ी मुश्किल से पार किया और काफी समय तक लोगो की गाड़ियां मेन रोड पर फसी रही।ऐसी स्थिति एक बड़े हादसे को भी न्यौता दे सकती है पर लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नही देती।दीपांशु बंसल ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और लाइव वीडियो के माध्यम से भी हालातो को दिखाया। इस बारे में दीपांशु बंसल ने कहा कि राज्य सरकार हजारो के टेक्स के नोटिस जनता को थमा देती है पर लेकिन धरातल पर सुविधाए नामात्र है।कमजोर नेतृत्व व सरकार की अनदेखी का नतीजा जनता को परेशानियों का सामना करके भुगतना पड़ रहा है। Post navigation पंचकूला को अलग नगर निगम बनाने पर गुप्ता ने जताया सीएम का आभार रोजगार उम्मीदवारों के लिए रोजगार अध्यादेश 2020 ढकोसला: चंद्रमोहन