झारखंड से लेकर आये थे अफीम सिरसा करना थी सप्लाई, दो आरोपियों को लिया पुलिस रिमाण्ड पर चंडीगढ़ -05 जुलाई- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के दिशानिर्देश अनुसार नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत फतेहाबाद पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने लाखों रुपये कीमत की 10 किलो अफीम सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। ट्रक में यह अफीम झारखंड से लाई गई थी और इसे सिरसा सप्लाई किया जाना था। जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक श्री सुभाष चन्द्र ने बताया कि सीआईए फतेहाबाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक ट्रक में भारी मात्रा में अफीम लेकर सिरसा की ओर जा रहा है। इस सूचना पर एसआई किशोरी लाल के नेतृत्व में सीआईए टीम ने सिरसा रोड पर ढाणी चानन वाली के पास पहुंची तो देखा कि हिसार की ओर से आया एक ट्रक सर्विस लेन पर रूका और कुछ देर बाद सिरसा की ओर से एक कार में आया युवक ट्रक चालक से बातचीत करने लगा। पुलिस ने तुरतं कार्यवाही करते हुए ट्रक में सवार दो लोगों और कार में आए व्यक्ति को काबू कर लिया। पकड़े गये तीनों आरोपियों की अपनी पहचान अशोक चोपड़ा व बूटा सिंह निवासी कंगनपुरा जिला सिरसा व कार में आए व्यक्ति ने अपनी पहचान खैरपुर जिला सिरसा के ब्रह्मजीत सिंह बताई। पुलिस ने ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक के कैबिन से 10 किलो अफीम बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी अशोक ने बताया कि वह यह अफीम ब्रह्मजीत के कहने पर झारखंड से लेकर आया था और ढाणी चानन के पास ब्रह्मजीत यही अफीम लेने कार पर आया था। पुलिस ने अफीम व दोनों वाहनों को कब्जा पुलिस मे लेकर आज तीनों आरोपियों को कोर्ट मे पेश किया जहां से अशोक व ब्रह्मजीत को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि दौरान अफीम तस्करी में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। Post navigation कोरोना महामारी में बिजनेस चलाना चुनौती, हार ना मानें: नवीन जिंदल मृतक पीटीआई के आश्रितों को मिलने वाली मासिक वित्तीय सहायता के आदेश सरकार ले वापिस