पंचकुला 30 जून ,पंचकूला के सिविल अस्पताल में रोटरी क्लब के सहयोग से कोविड वाटिका बनाई गई जिसमें गिलोय,तुलसी,सौंफ,नीम व दालचीनी के पौधे लगाए गए। जिससे काढ़ा तैयार किया जा सके इसे किसी भी व्यक्ति द्वारा प्रयोग में लाया जा सकता है।

आयुष विभाग के डायरेक्टर डॉ. सतपाल ने बताया की इन पौधों द्वारा बनाये जाने वाले काढ़े से लोगो को अपना इम्यून सिस्टम मजबूत करने में मदद मिलेगी।कोविड वाटिका से लोगो एक संदेश मिलेगा जिससे व्यक्तियों में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता आएगी।

उन्होंने बताया कि जिले के सभी हेल्थ सेंटर में कोविड वाटिका बनाने की कोशिश की जाएगी।ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके इस मौके पर जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ दिलीप,रोटरी क्लब के प्रधान सलील बाली सिविल अस्पताल के डॉक्टर रीटा कालरा डॉ.अंजू,डॉ. यामिनी व स्टाफ नर्स बिमला शर्मा मौजूद रहे।

error: Content is protected !!