रेडियो मिर्ची की पहल क्लासमेट स्पैल बी भारत की सबसे बड़ी स्पैलिंग प्रतियोगिता है। नैशनल चैम्पियन ने 2,00,000 का ग्रैंड प्राइजÞ जीता व साथ ही उन्हें वॉशिंगटन डी.सी.,यूएसए में होने वाले प्रतिष्ठित स्क्रिप्पस नैशनल स्पैलिंग बी में अपने एक पेरेंट के साथ शामिल होने का मौका भी मिला। पूरे भारत के शीर्ष 16 विद्यार्थियों ने टेलीविजनÞ पर प्रसारित नैशनल फाइनल्स में कड़ी टक्कर दी। पूरे भारत के शीर्ष 16 विद्यार्थियों ने टेलीविजनÞ पर प्रसारित नैशनल फाइनल्स में कड़ी टक्कर दी। इस वर्ष की प्रतियोगिता में चंडीगढ समेत 30 शहरों के 1,000 स्कूलों के 3.50 लाख से भी ’यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया।

चंडीगढ, 29 जून : श्रीवल्ली घोष को क्लासमेट स्पैल बी सीजन 12 का नैशनल चैम्पियन घोषित किया गया जबकि भद्रा पाणिक्कर प्रथम उपविजेता रहे। मुंबई में हुए रोमांचक फिनाले में बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान ने विजेताओं के नामों की घोषणा की।

यह प्रतियोगिता विभिन्न चरणों में संचालित की गई। प्रत्येक स्कूल के 15 विजेताओं ने सिटी फाइनल्स में जगह बनाने के लिए मुकाबला किया और फिर वहां के विजेता नैशनल फाइनल्स में पहुंचे।