अशोक कुमार कौशिक 

नारनौल। शनिवार को मार्केट सोसाइटी कनीना के नवनियुक्त चेयरमैन वीरेंद्र दीक्षित व उनके समर्थक भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा से उनके आवास पर मिले। इस मौके पर मार्केट  सोसाइटी के चेयरमैन वीरेंद्र दीक्षित ने मार्केट सोसाइटी के चेयरमैन बनने पर पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा से आशीर्वाद लिया।

उन्होंने कहा कि मार्केट सोसाइटी कनीना के चेयरमैन बनने पर पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा,मत्री ओमप्रकाश यादव, अटेली के विधायक सीताराम यादव का विशेष सहयोग रहा है। उन्होंने कहा कि मार्केट सोसाइटी कनीना के चेयरमैन के पद पर रहकर वे पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करेंगे तथा सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे। मेरे पर सरकार व लोगों ने विश्वास किया है उस पर पुरा रहुंगा। इस मौके पर बैंक के डायरेक्टर पिरथी नंबरदार गुढा व अन्य लोग भी उपस्थित थे।