सरकार जनता से टैक्स के रूप में लूटकर कर रही घाटे की भरपाई

चंडीगढ़, 25 जून: इनेलो नेता चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि 45 साल पहले आज ही के दिन कांग्रेस ने हिंदुस्तान में इमरजेंसी लगाई थी। विपक्ष के सारे नेताओं को जेल में डाल दिया गया था और जनता को यातनाएं दी गई थी। आज फिर से देश में इमरजेंसी लगा दी गई है जो पहले से भी ज्यादा भयानक है। लोगों को सरकार हर तरह से लूट रही है। तेल की कीमत प्रति बैरल लगातार कम हो रही है। जहां इस महामारी के अंदर तेल के रेट कम होने चाहिए थे वही तेल की रेट 10 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं। सरकार जनता से टैक्स के रूप में लूटकर घाटे की भरपाई कर रही है। उन्होंने आह्वान किया कि सभी विपक्षी दलों को तेल को जीएसटी में शामिल करवाने के लिए लामबंद होना चाहिए ताकि पेट्रोल और डीजल की कीमत 40 रुपए से भी कम हो जाए।

एमएसपी को खत्म करने की साजिश

इनेलो नेता ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार एमएसपी को खत्म करने का काम कर रही है। उन्होंने भाजपा के पूर्व राष्टÑीय प्रधान नीतीन गडकरी के उस बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि एमएसपी को खत्म कर देना चाहिए। प्रधानमंत्री ने भी कह दिया कि किसान अपनी फसल कहीं भी बेच सकते हैं। अगर हरियाणा का किसान मंडी में फसल बेचने जाएगा तो सरकार ये कहकर मना कर देगी कि अपनी फसल कहीं भी जाकर बेचे, हमारी खरीदने की कोई जिम्मेदारी नहीं है। फिर तो बड़े व्यापारी ही किसान की फसल का भाव तय करेंगे। सरकार ने बार-बार किसानों से ये कहकर धान की बजाय मक्का बिजवाई कि सरकार एमएसपी जो कि लगभग दो हजार रुपए है, में खरीदेगी। लेकिन जब किसान मक्का बेचने गया तो 800 रुपए प्रति क्विंटल बेचने में मजबूर हो गया।

error: Content is protected !!