सरकार जनता को रोजगार देने की बजाए रोजगार छीनने में लगी हुई है – बजरंग गर्ग

हिसार – हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेशाध्यक्ष बहन कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग के नेतृत्व में आज कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा पीटीआई टीचरों द्वारा जो 13 वां दिन धरना दिया जा रहा है धरने पर पहुंच कर हर प्रकार का सहयोग करने का आश्वासन दिया और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

कांग्रेस के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार जनता को रोजगार देने की बजाए रोजगार छीनने में लगी हुई है। जबकि सरकार को सुप्रीम कोर्ट में पीटीआई टीचरों के हक की वकालत करनी चाहिए थी। जो सरकार ने नहीं की। श्री गर्ग ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सरकार को लॉकडाउन खत्म होने के 5 महीने की अवधि में पीटीआई टीचरों को हटाने की बजाए पहले पीटीआई टीचरों के टेस्ट लेकर उनकी भर्ती करनी चाहिए थी। जो टीचर टेस्ट् में रह जाते उनके लिए अध्यादेश लागकर या स्पेशल कानून बनाकर उनकी भी भर्ती करनी चाहिए थी। मगर सरकार ऐसा ना करके तुरंत पीटीआई टीचरों को हटाकर अपना कर्मचारी विरोधी चेहरा सामने ला दिया है।

प्रदेश मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा की जिस प्रकार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एससी एसटी कानून के बारे में सही पक्ष ना रखने के कारण सुप्रीम कोर्ट ने एससी एसटी एक्ट में बदलाव करने के आदेश दिए थे। जब देश की जनता सड़कों पर उतरी तो सरकार ने तुरंत अध्यादेश लाकर एससी एसटी एक्ट में दोबारा बदलाव करके वही कानून बना दिया। सरकार की नियत साफ है तो सरकार को अध्यादेश लाकर पीटीआई टीचरों की फिर से नौकरी पर रखा जाए। सरकार की अनदेखी के कारण 1983 पीटीआई टीचरों के परिवार महिला बच्चों सहित कई दिनों से भीषण गर्मी में धरने पर बैठे हैं। जबकि जनता को रोजगार देने की जिम्मेदारी सरकार की होती है। भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में जनता को रोजगार देने का वादा किया था। मगर सरकार जनता को रोजगार देने की बजाए उन्हें उजाड़ने का काम कर रही है।

प्रदेश मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा कि पीटीआई टीचरों के हक की लड़ाई कांग्रेस पार्टी विधानसभा व विधानसभा के बाहर लड़ेगी। पीटीआई टीचरों के साथ जाति सहन नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन व वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा. राजेन्द्र सुरा, बरवाला विधानसभा पूर्व प्रत्याशी भूपेंद्र गंगवा, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अश्विनी शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीकृष्ण, उकलाना विधानसभा पूर्व प्रत्याशी श्रीमति बाला देवी, दिलबाग सिंह हुड्डा, सुशील शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि वार्ड नं. 20 दलजीत पंघाल, अमर गुप्ता, महिला जिला प्रधान श्रीमति सनहेलता निम्बल, इंद्रराज ढूंढवाल, प्रदेश पर्यावरण सचिव लीलू राम चौहान, जिलाध्यक्ष इंटक कृष्ण नैन, प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस एडवोकेट कमल शहरावत, जिला महासचिव व्यापार प्रकोष्ठ वरूण शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष बरवाला रोहताश ग्रोवर, प्रदेश सचिव इंटक जय प्रकाश अग्रवाल, प्रदेश संगठन महासचिव राजेन्द्र बंसल, सूरज भान, जिला महासचिव युवा कांग्रेस सोनू लंकेश, राम मेहर सिंह, युवा इंटक प्रधान सुरेन्द्र कुमार, गौसेवक सीता राम सिंगल, जितेन्द्र रोहिला, कृष्ण रोहिला, मनफूल, विनोद मंगाली, जय प्रकाश नारनौद, राकेश कुमार, इंटक प्रधान चतर सिंह, अशोक कुमार, साधु राम, रामफल, लखन वाल्मीकि, सूरजभान, प्रेम कुमार, शुभम वर्मा, निरजन गोयल आदि भारी संख्या में कांग्रेस नेता मौजूद थे।

error: Content is protected !!