24 जून 2020. स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई की जोरदार पहल के बाद हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न सरकारी-निजी कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में आर्ट, साइंस, कामर्स सहित सभी संकायो और पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग कॉलेजों के अंतिम वर्ष में पढने वाले सभी छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट करके पास करने के निर्णय को कोविड-19 संकट में लिया गया सही निर्णय बताते हुए इसकी सकारात्मक पहल के लिए सभी छात्र संगठनों, विशेषकर एनएसयूआई की भूरी-भूरी प्रशंसा की1 विद्रोही ने कहा इस कोविड-19 संकट में समय पर छात्रों की परीक्षा संभव नहीं थी1 परीक्षा में जितनी देरी होती अंतिम वर्ष के छात्रों को अपने भविष्य की शिक्षा व नौकरी पाने में उतनी ही कठिनाइयां होती1 इसका व्यावहारिक हल यही था कि सभी अंतिम वर्ष के छात्रों को उनकी पूर्व परीक्षा के आधार पर नंबर देकर पास कर दिया जाए, ताकि उनका भविष्य खराब न हो1 इस निर्णय के लिए कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई ने आगे बढक़र काम किया वह सराहनीय है1 हरियाणा सरकार ने भी बिना राजनीतिक पूर्वाग्रह के कांग्रेस सहित अन्य छात्र संगठनों की बात मानकर दूरदर्शिता का परिचय दिया है1 विद्रोही ने कहा कि सरकार के निर्णय के बाद छात्रों व अभिभावकों में इस संदर्भ में असमंजस की जो स्थिति थी और बच्चों के भविष्य की चिंता थी उसका भी अंत हो गया1 वहीं विद्रोही ने हरियाणा के अर्धविक्षिप्त मंत्री अनिल विज के इस कथन की कठोर आलोचना की कि आज नेहरू का नहीं मोदी का भारत है1 मोदी जी की नेहरूजी से तुलना करना राई की पहाड़ से तुलना करने के समान है1 नेहरू जी जैसा उदार, लोकतांत्रिक, मानवीय संवेदना से ओतप्रोत महामानव सदियों बाद पैदा होता है1 जिनका पूरी दुनिया में उनकी मृत्यु के 56 वर्ष बाद भी न केवल भारी समान है अपितु उनके विचारों, सिद्धांतों, कृतित्व पर दुनिया भर के नेता व आमजन प्रेरणा लेते हैं1 विद्रोही ने कहा कि नेहरू जी से मोदी जी की तुलना वही अज्ञानी संघी, अंध भक्त कर सकते हैं जिन्हें न तो इतिहास का ज्ञान है और जिनके लिए सत्ता ही जीवन का अंतिम लक्ष्य है1 नेहरु जी ने देश की आजादी के लिए लगभग 10 वर्ष तक जेल में बिताए1 गांधी जी के नेतृत्व में भारतीय आजादी आंदोलन के नेहरू जी अग्रणी नेता थे1 आजादी के बाद 18 वर्ष तक देश के प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने आधुनिक लोकतांत्रिक भारत की मजबूत नींव रखकर भारत का चहुमुखी विकास किया, लोकतंत्र को मजबूत किया1 जिसके बल पर आज भारत दुनिया की महाशक्ति बनने की ओर बढ़ रहा है1 नेहरू जी के द्वारा भारत में रखी गई लोकतंत्र की मजबूत नींव के चलते ही मोदी जैसे साधारण व्यक्ति आज देश का प्रधानमंत्री बन सके1 विद्रोही ने कहा ऐसे महामानव की मोदी जी की तुलना कोई असंतुलित मस्तिष्क का अधकचरा व्यक्ति ही कर सकता है1 Post navigation नगरपालिका, झज्जर को मिला नगर परिषद का दर्जा बिना परीक्षा विद्यार्थियों को प्रमोट करवाने के लिए HFUCTO, MDUTA और NSUI ने किया सांसद दीपेंद्र का धन्यवाद