जरूरमंद लोगों को मुफ्त सैनीटाइजर एवं मॉस्क बांटे
फतह सिंह उजाला
पटौदी। भाजपा के युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष मनीष यादव एवं उनकी युवा टीम ने फर्रुखनगर के अम्बेडकर पार्क मे अपनी भाजपा युवा मोर्चा की की टीम के साथ गरीब एवं जरूरमंद लोगों को मुफ्त सैनीटाइजर एवं मॉस्क बांटे।
इस दौरान बार्ड आठ की सैकड़ों जरूरतमंद महिलाओ मॉस्क एवं सैनटाइजर प्राप्त किए। इस मौके मनीष यादव ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए सावधानी जरूरी है । इसमे सामाजिक दूरी बनाए रखना चाहिए,साबुन से हाथ धोए ,मुंह को ढककर रखे तथा जरुरी हो तभी घर से निकले ।इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष महेश यादव भी मौजूद रहे ।
इसी बीच किसान नेता राव मानसिंह ने गौचर भूमि बचाओं संघर्ष पंचायत की ओर से मांग रखी कि नगर निगम गुरुग्राम का कूड़ा फरुखनगर गौचर भूमि पर ना डालने दिया जाए ।३स पर मनीष यादव ने कहा कि वे जनता के साथ हैं ।गौचर भूमि में किसी भी कीमत पर कूडा नही डालने दिया जाएगा इस मौके पर मण्डल फरुखनगर अध्यक्ष दौलतराम ,अनु मोर्चा के जिला महा मन्त्री शिवचरण सिमार, विनोद प्रधान आदि सहित काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे।