चंडीगढ़, 19 जून: चंडीगढ़ पुलिस की आरटीसी ब्रांच डीएसपी सीता देवी को डीएसपी कम्युनिकेशन का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। डीएसपी सीता देवी चंडीगढ़ पुलिस के काफी होनहार और काबिल अफसरों में गिनी जाती हैं। चंडीगढ़ पुलिस हेड क्वार्टर मैं कंप्यूटर सेक्शन की शुरुआत करने वाली सीता देवी थी। डीएसपी प्रमोट होने से पहले सीता देवी बतौर इंस्पेक्टर लंबे समय तक चंडीगढ़ मैं तैनात रहे आईजी और डीजीपी के एसओ (स्टाफ आॅफिसर)के तौर पर कार्य कर चुकी हैं। इसके साथ है पैब इंचार्ज समेत कई अन्य महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रह चुकी हैं। सीता देवी यूएन मिशन पर भी रह चुकी हैं। चंडीगढ़ पुलिस में न केवल सीता देवी बल्कि उनके पति हरदित सिंह भी बतौर डीएसपी लंबे समय चंडीगढ़ पुलिस को अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं। इससे पहले इस पद पर लंबे समय तक रोशन लाल तैनात थे। बतौर डीएसपी कम्युनिकेशन रोशन लाल को ओआरपी रैंक देते हुए एसपी कम्युनिकेशन प्रमोट किया गया था हालांकि यह पोस्ट डीएसपी कम्युनिकेशन की ही रही है। रोशन लाल के रिटायर होने के बाद सीता देवी को डीएसपी कम्युनिकेशन का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। Post navigation 11 विधायकों की एक विशेषाधिकार समिति का गठन भाई भतीजावाद की लड़ाई कहां ?