अशोक कुमार कौशिक

नारनौल। जिला महेंद्रगढ़ के सभी बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने पीटीआई संघर्ष समिति के जिला प्रधान आशीष यादव के नेतृत्व में गुरूवार को स्थानीय चितवन वाटिका में चौथे दिन भी क्रमिक भूख हड़ताल जारी रखीं। धरना स्थल पर आज सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान कौशल यादव, सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव मास्टर महेश यादव, हरियाणा अध्यापक संघ के राज्य सचिव धर्मपाल शर्मा, हरियाणा अध्यापक संघ के जिला प्रधान रमेश कुमार, हरियाणा अध्यापक संघ के जिला सचिव दिनेश यादव एवं पीटीआई संघर्ष समिति के नांगल चौधरी के ब्लाक प्रधान धर्मेंद्र सहरावत चौथे दिन क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे। सभी अनशनकारियों को पीटीआई संघर्ष समिति के जिला प्रधान आशीष यादव ने फूल माला पहनाकर भूख हड़ताल के लिए मंच पर बैठाया।’

मंच का संचालन कैलाश चंद पीटीआई ने किया और उन्होंने बताया कि पूरे हरियाणा प्रदेश में बर्खास्त पीटीआई के समर्थन में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, राजकीय प्राथमिक शिक्षा संघ, शारीरिक शिक्षा अध्यापक संघ, हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन एवं तमाम शिक्षा संगठनों के अलावा डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन हरियाणा जिला महेंद्रगढ़, पीडब्ल्यूडी एवं जन स्वास्थ्य विभाग के वर्कर्स यूनियन की सभी इकाइयों एवं किसान यूनियन, यूटीयूसी व हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच एवं सीटू ने हमारा समर्थन और सहयोग किया है।

इसके बाद पीटीआई संघर्ष समिति के  सभी  बर्खास्त पीटीआई एवम् विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी एक जुलूस के रूप में सरकार विरोधी नारे लगाते हुए अपना रोजगार सुरक्षित करवाने के लिए चितवन वाटिका से महावीर चौक होते हुए नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव के निवास स्थान पर पहुंचे  और घंटी बजाकर सरकार के विरुद्ध रोष प्रकट किया। 

धरने को संबोधित करते हुए किसान नेता कामरेड बलबीर सिंह ने बताया कि आपके साथ जो अन्याय भाजपा की सरकार ने किया है उसकी हम घोर निंदा करते हैं और आपको विश्वास दिलाते हैं कि किसान यूनियन का एक-एक पदाधिकारी एवं किसान आपके साथ है और इस  निर्णायक लड़ाई में आपको विजय दिलाने तक  एक भी किसान पीछे नहीं हटेगा, आपका हर संभव सहयोग करते रहेंगे। हरियाणा अध्यापक संघ के राज्य सचिव धर्मपाल शर्मा ने बताया कि यह लड़ाई अब केवल मात्र पीटीआई साथियों की नहीं है, यह लड़ाई पूरे समाज की कर्मचारी संगठनों की एवं अन्य राजनीतिक दलों की सांझी लड़ाई है जो इस संघर्ष में पीटीआई साथियों का साथ दें रहे हैं उनकी यह लड़ाई है और संघर्ष जब तक चलता रहेगा तब तक की हरियाणा की भाजपा की गूंगी बहरी सरकार इन पीटीआई साथियों को दोबारा वापस नौकरी पर न ले ले। सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव महेश यादव ने धरना स्थल पर यह अवगत कराया कि  आगामी 19 जून को पूरे प्रदेश में नौकरी बहाल करवाने के लिए सर्व कर्मचारी संघ की सभी शाखाएं मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा।

इस अवसर पर यूटीयूसी हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच के महासचिव मास्टर सूबे सिंह, जिला सचिव छाजू राम रावत, हरियाणा अध्यापक संघ के जिला प्रधान रमेश कुमार, प्रदेश महासचिव महेंद्र सिंह बोयत, संघर्ष समिति के जिला प्रधान आशीष यादव, कुलदीप सिंह, कमल सिंह, नरेन्द्र सिंह, सुबे सिंह, विजय सिंह, धर्मेंद्र शेरावत, कैलाश चंद, विनोद कुमार, जगमिंद्र बल्हारा, मुकेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, शर्मिला, प्रोमिला, रेशम देवी, सुलक्ष्णा, विजेश कुमारी, सावित्री देवी, कृपा देवी, सीता कुमारी, बबीता व स्नेहलता आदि सैकड़ों पीटीआई उपस्थित थे।

error: Content is protected !!