दो दर्जन किसानों ने विधायक से मिलकर बताई समस्या

पंचकूला। सिंचाई टयूबवैल की मोटर के लिए बिजली विभाग ने किसानों से फाइव स्टार मोटर के पैसे भरवाएं, जबकि कई साल बीत गए, लेकिन किसानों को सरकार के शर्तो से पलटने के बाद थ्री स्टार मोटर भी नही मिल रही है। धान की तैयारी में जुटा किसान अब अपने टयूबवैल की मोटर के लिए बिजली विभाग में धक्के खाने को मजबूर है। मंगलवार को समस्या को लेकर दो दर्जन किसान कालका विधायक प्रदीप चौधरी को उनके निवास पर मिले और किसानों ने अपना दुख-दर्द बताया। जिसके बाद विधायक ने बिजली विभाग के एससी को फोन कर किसानों को मोटरें देने की बात कहीं।

विधायक प्रदीप चौधरी ने बताया कि सरकार एक तरफ तो किसानों पर ऐसी-ऐसी शर्ते थोप रही है और खुद ही शर्ते पुरी करने में सक्षम नही है। जबकि किसानों ने सालों पहले फाइव स्टार मोटर के पैसे भरवाएं और जब किसानों को फाइव स्टार मोटरें नही दे पाए तो फिर अब सरकार अपने फैसले से खुद ही पलट गई। बोली कि फाइव स्टार नही थ्री स्टार मोटर देगें। बंदइंतजामी का हाल ये है कि अब किसानों को थ्री स्टार मोटरें भी नही मिल रही है। किसानों को कोई फ्री में ये चीजें नही दे रही सरकार। पैसे लेने के बाद भी किसानों को सुविधाएं नही दे रही है। ऐसे किसानों को प्रताड़ित किया जाएगा तो किसान कैसे खेती करेगा।

विधायक को किसानों ने बताया कि उन्हें खेती करनी बहुत मुश्किल हो रही है। क्योंकि हमारे क्षेत्र में सिंचाई नलकूप ही एकमात्र सिंचाई के साधन है। यहां न तो नहर है और न ही ऐसे डैम है, जिनसे खेती के लिए सिंचाई की जा सकें। आखिर किसान कब तक बरसात के पानी पर निर्भर रहेगा।

error: Content is protected !!