मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीसी के माध्यम से उपायुक्तों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश चंडीगढ़। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से परिवारों के सर्वे के कार्य की समीक्षा करते हुए जिला के उपायुक्तों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी परिवारों का डाटा व्यक्ति को बिंदू मानकर तैयार किया जा रहा है। इस डाटा के तैयार होने से हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य होगा जहां पर प्रत्येक व्यक्ति व परिवार की पहचान सुनिश्चित हो सकेगी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि वे कमेटियों के माध्यम से इस सर्वे के कार्य को तत्परता से पूरा करें। उन्होंने कहा कि इस सर्वे के लिए प्रदेश के हर जिले में जिला स्तर, लोकल कमेटी, जोनल कमेटी व सैक्टर कमेटी बनाई गई हैं। इन कमेटियों में सामाजिक कार्यकर्ता, एनजीओ व अधिकारियों को शामिल किया गया है। नगरपालिका में सचिव व खंड स्तर पर बीडीपीओ को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है। उपायुक्त को जिला स्तर पर इसका अध्यक्ष बनाया गया है तथा अतिरिक्त उपायुक्त को मेम्बर सचिव बनाया गया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह मजबूती से इस कार्य को सम्पन्न करें। कोविड-19 के तहत भी इन कमेटियों द्वारा लोकल स्तर पर सहयोग किया गया है परंतु जितना जल्दी हो सके सर्वे का कार्य पूरा हो, उसके बाद वैरिफिकेशन की जाएगी ताकि योग्य व्यक्ति इससे वंचित न रहे और गलत डाटा कोई प्रस्तुत न कर सके। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस सर्वे के माध्यम से सभी की फैमिली आईडी बनाई जाएगी, परिवार का आईडी नम्बर होगा, इस आईडी के माध्यम से पूरे परिवार की जानकारी मिलेगी तथा जरूरतमंद की पहचान भी हो सकेगी। इस आईडी में परिवार के सदस्यों का रोजगार, शिक्षा, आयु, आय के स्त्रोत व सम्पत्ति की जानकारी भी दर्ज की जाएगी। जब परिवार आईडी मिल जाएगी तो जरूरतमंद को सीधा लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। Post navigation 642 और चिकित्सा अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग ने नियुक्ति पत्र जारी करने की स्वीकृति प्रदान की हरियाणा पुलिस का अपराधियों पर कसता शिकंजा