– डिप्टी सीएम दुष्यंत ने जारी की ग्रांट, 15 गांवों की ढाणियां भी होंगी रोशन हिसार/चंडीगढ़, 12 जून। नलवा विधानसभा क्षेत्र के गांव मुकलान के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अब बिजली कट लगने पर समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि सरकारी स्कूल में अब सोलर पैनल लगने जा रहा है। इस सोलर पैनल के लिए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चार लाख नौ हजार रूपये की राशि जारी की है। इसके अलावा हिसार जिले के छह अन्य गांवों की गलियां सोलर लाइट से जगमग होंगी। हिसार जिले के पंद्रह गांवों की ढाणियों के लिए भी लाखों रूपये की राशि जारी की गई है, जिससे उनकी ढाणियों में लाइट पहुंच सके। दरअसल, बतौर सांसद दुष्यंत चौटाला ने मुकलान गांव का दौरा किया था और उस समय स्कूल की छात्राओं ने दुष्यंत को स्कूल में बिजली की समस्या से अवगत करवाते हुए बताया कि गर्मी में उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके लिए उन्होंने दुष्यंत से स्कूल में सोलर पैनल लगाने की मांग की थी। स्कूल में सोलर पैनल के लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने चार लाख नौ हजार रूपये जारी कर दिए हैं और साथ ही निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द सोलर पैनल इंस्टालेशन की प्रक्रिया पूरी की जाए। दुष्यंत चौटाला ने छान, दयाल सिंह कालोनी हांसी, हरिता, हसनगढ़, कंडूल तथा सलेमगढ़ गांव में सोलर लाइट लगवाने के लिए भी ग्रांट जारी की है। छान गांव में दस सोलर लाईट के लिए 86 हजार पांच सौ, दयाल सिंह कालोनी हांसी में 20 सोलर लाइट लगवाने के लिए एक लाख 73 हजार रूपये तथा प्रत्येक गांव हरिता, हसनगढ़, कंडूल, व सलेमगढ़ के लिए 86 हजार रूपये की राशि जारी की गई है जिससे हर गांव में दस-दस सोलर लाइट लगेंगी। हिसार के गांव बुडाना की ढाणियों में बिजली कनेक्शन के लिए एक लाख 98 हजार 445 रूपये, बूरे गांव की ढाणियों के लिए एक लाख 40 हजार रूपये, चूली खुर्द गांव की ढाणियों के लिए 3 लाख एक हजार, दडौली गांव की ढाणियों के लिए दो लाख 29 हजार 950 रूपये, हरिता गांव व कालीरावण की ढाणियों के लिए 29 हजार 750 रूपये, कंडूल की ढाणियों के लिए दो लाख 71 हजार 250 रूपये, लाडवी गांव की ढाणियों के लिए एक लाख 53 हजार एक सौ पच्चीस रूपये, शाहपुर की ढाणियों के लिए एक लाख 73 हजार 250 रूपये, रावलवास खुर्द की ढाणी के लिए 8 हजार 750 रूपये, सदलपुर की ढाणियों के लिए 4 लाख 33 हजार 550 रूपये, मंगाली आकलान की ढाणियों के लिए 63 हजार रूपये की राशि जारी गई है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा-जेजेपी गठबंधन सरकार प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए मजबूती के साथ काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हिसार लोकसभा क्षेत्र में पैंडिंग पड़े विकास कार्यों को पूरा करवाने की दिशा में गंभीरता से काम कर रही है। Post navigation आह सोनाली , वाह सोनाली राजनीति पथ : आश्रम से रिजोर्ट तक