उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में थामा जेजेपी का दामन

चंडीगढ़10 जून। जननायक जनता पार्टी को गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र से उस समय बड़ी सफलता मिली जब लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी (एलएसपी) के पूर्व प्रत्याशी एवं प्रदेश प्रवक्ता डॉ. कमलेश कुमार हसनगढ़ीया ने अपने समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। चंडीगढ़ स्थित जेजेपी प्रदेश कार्यालय में उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पार्टी में शामिल हुए डॉ. कमलेश को पार्टी का पटका पहनाया और कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलेगा। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, पार्टी के खेल प्रकोष्ठ के रोहतक से जिलाध्यक्ष सुनील खत्री आदि मौजूद रहे।

वहीं जेजेपी में शामिल हुए नेता ने कहा कि उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली व जननायक जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने जेजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया है। दरअसल, कमलेश हसनगढ़ीया ने गत विधानसभा चुनाव में एलएसपी की तरफ से गढ़ी सांपला किलोई सीट पर चुनाव लड़ा था और वे एलएसपी के प्रदेश प्रवक्ता भी थे। वहीं डॉ. कमलेश कुमार पेशे से इंजिनियर होने के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा विभाग में इलेक्ट्रॉनिक एस एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के एचओडी और हिदू कॉलेज के प्रिंसीपल भी रह चुके है।

error: Content is protected !!