भिवानी, बाबा बंदा सिंह बहादुर-जी के शहीदी दिवस पर पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने उन्हें नमन किया !  बाबा बंदा सिंह बहादुर-जी के शहीदी दिवस पर पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर-जी महान योद्धा होने के साथ-साथ संवेदनशील भी थे। उनका त्याग और बलिदान अमूल्य है।

बाबा बंदा सिंह बहादुर-जी ने हर तबके को जोड़ने का काम किया। गुरु गोबिंद सिंह-जी से प्रेरणा पाने के बाद उन्होंने एक योद्धा के मूल्यों को आत्मसात किया और सामाजिक विकास की एक नई यात्रा शुरू की।आम आदमी ने खुद को सशक्त महसूस किया, गरीब और अल्पसंख्यकों ने सुरक्षित महसूस किया। उन्होंने आर्थिक आजादी का पक्ष लिया।”बाबा बंदा सिंह बहादुर-जी के शहीदी दिवस पर उन्हें कोटि कोटि नमन !

इस अवसर पर रीतिक वधवा, नवीन कौशिक  भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!