प्रधान ईश्वर धामु

भिवानी। जर्नलिस्ट क्लब भिवानी ने सरकार से कोरोना के बढ़ते संक्रमण समय में प्रदेश के मीडिया सैंटर बंद किए जाने की मांग की है। क्लब के प्रधान ईश्वर धामु ने कहा है कि फिल्ड में काम करने वाले पत्रकारों का मीडिया सैंटर में आना जाना लगा रहता है। इससे निसंदेह वायरस फैलने का खतरा बना रहता है। इतना ही नहीं मीडिया सैंटर में पत्रकार इकठे होकर बैठते हैं तो वंहा पर कोरोना फैलने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

\ उन्होने कहा कि प्रदेश के मीडिया सैंटरों को नियमित रूप से सेनिटाइज भी नहीं किया जाता और वंहा पर पहुंचने वाले पत्रकार न तो हाथ धोते हैं और न हाथों को सेनिटाइज करते हैं। इससे वायरस फैलने की पूरी सम्भावना रहती है। कई जिलों में तो मीडिया सेंटर पूरे दिन पत्रकारों से भरे रहते हैं। ऐसे में सरकार को चाहिए कि कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते रहने तक मीडिया सैंटरों को बंद कर दिया जाए। क्लब प्रधान धामु ने यह भी मांग की है कि सरकार स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी करें कि फिल्ड में काम करने वाले सभी पत्रकारों का साप्ताहिक सैम्पल किया जाए। साथ ही प्रधान ने चैनल से जुड़े पत्रकारों से भी अनुरोध किया है कि वें किसी अधिकारी या नेता की बाइट लेने ग्रुप में न जाए।

error: Content is protected !!