चंडीगढ़। लोकडाउन के दाैरान एमएलए हॉस्टल और गेस्ट हाउस को किराए पर चढाने के मामले में हरियाणा विधानसभा स्पीकर डॉॅ़ ज्ञानचंद गुप्ता ने कडी कार्रवाई की है। विधानसभा स्पीकर ने इस मामले में संलिप्त पाए गए दोनों अधिकारियों को सस्पेंड किया है। अब इस मामले में शामिल बाकी लोगों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। गौरतलब है कि हरियाणा के एमएलए हॉस्ट और गैस्ट हाउस को नियमों को ताक पर रखकर अलग अलग लोगों को किराए पर चढाने की शिकायतें मिली थी और इसके बाद 31 तारीख को अधिकारियों ने दोनों जगह छापेमारी की तो ये बात सही निकली। इसी रिपेार्ट विधानसभा स्पीकर को दी गई तो उन्होंने सस्पेंड करने के आदेश जारी किए हैं। लोकडाउन में ही इन दोनों अधिकारियेां ने कमरेां को किराए पर चढाया था। Post navigation घोटाले छोड़ कर जनता, मजदूरो ओर मेवात पर ध्यान दे खट्टर सरकार- शिवसेना हरियाणा नहीं मानेगा कोरोना मरीजों पर केंद्र की सलाह,बंद नही क्वारंटाइन सेंटर व कोविड अस्पताल