पंचकूला। महिला कांग्रेस की ओर से गरिमा प्रोजेक्ट के तहत हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता रंजीता मेहता ने गांव बुढनपुर में सेनिटरी पैड वितरित किये। इस दौरान इंसिडेंट कमांडर वीरेंद्र पुनिया, जसविंद्र कौर, रजनी, इशरत जहां, बुढनपुर के वालंटियर मोहम्मद कादिर, बबलू, फौजी सिंह आशा वर्कर भी मौजूद थे। रंजीता मेहता ने कहा कि विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर महिलाओं में बांटे। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से सभी जरुरतों का तो पूरा करने की कोशिश की गई, लेकिन महिलाओं के बारे में नहीं सोचा। देश की आधी आबादी के बारे में नहीं सोचा, जिसके चलते कांग्रेस की यह मुहिम छेड़ी गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य व सुरक्षा के लिए जो सैनिटरी नैपकिन बांटे गए हैं उससे गरीब, देहात व कलोनी जैसे राजीव कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, अभयपुर, बुढनपुर आशियाना में रहने वाली महिलाओं को भी बांटे जा रहे हैं। वीरेंद्र पुनिया ने बताया कि कोरोना महामारी के समय में मानवता की सेवा में उठाया गया कदम बहुत ही सराहनीय प्रयास है। Post navigation हरियाणा में बनेगी हथियार बनाने की फैक्टरी : ज्ञानचंद गुप्ता एस बी आई लाइफ ने महिलाओं के स्वास्थ्य व सुरक्षा के लिए बढ़ाये हाथ ।