कुरुक्षेत्र जिले के हर अस्प्ताल व सभी डॉक्टर्स को पीपीई कीट, एन-95 मास्क, सोडियम हाईपोक्लोराईट सॉल्यूशन पहुंचा रहे कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, आज पिहोवा, ईस्मालाबाद और शाहबाद में किया वितरण चंडीगढ़/पिहोवा,26 मई। नर ही नारायण है और मनुष्य सेवा ही ईश्वर की सेवा है। भारतीय संस्कृति के इस अमिट सिद्धांत के साथ कैथल जिले के बाद अब कुरुक्षेत्र जिले में भी कांग्रेस पार्टी के साथियों ने जनसेवा की एक और अनूठी पहल की शुरुआत की है। कांग्रेस के राष्टÑीय मीडिया प्रभारी व वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कोरोना वायरस की इस महामारी से प्रदेश को निजात दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी निरंतर अग्रसर हैं और हम सभी कांग्रेस पार्टी के साथियो के सहयोग से कैथल के बाद अब कुरुक्षेत्र जिले के सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों, प्राईवेट अस्पतालों व प्राईवेट क्लिनिक चलाने वाले हर डॉक्टर तक पर्सनल प्रोटेक्शन ईक्विपमेंट (पीपीई), एन-95 मास्क, सोडियम हाईपोक्लोराईट का सफाई सॉल्यूशन कांग्रेस पार्टी की ओर से अगले 72 घंटे में पहुंचाने का सराहनीय निर्णय लिया है। आज इसकी शुरुआत पिहोवा, इस्माईलाबाद और शाहबाद में हर अस्पताल व सभी डॉक्टर्स को पीपीई कीट, एन-95 मास्क, सोडियम हाईपोक्लोराईट सॉल्यूशन पहुंचा रहे हैं क्योंकि कोरोना महामारी से इस लड़ाई में हमारे कोरोना वॉरियर यानि डॉक्टर साथियों को सुरक्षित रखने तथा जनता के उपचार में सहयोग करने का यह सही रास्ता है। उन्होंने कहा कि अगले पाँच दिन में कुरुक्षेत्र के पुलिस थानों में काम करने वाले हर पुलिसकर्मी तक भी एन-95 मास्क भी कांग्रेस की ओर से पहुंचाया जाएगा। साथ साथ थानों की साफ सफाई के लिए सोडियम हाईपोक्लोराईट सॉल्यूशन भी दिया जाएगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि दुख की बात यह है कि सत्ता में रहते हुए भी भाजपा-जजपा सरकार सेवा के इस भाव से पूरी तरह से उदासीन है। भाजपा के नुमाईंदे मुख्यमंत्री कोष के लिए पैसा लेने के लिए तो प्रकट हो जाते हैं पर सेवा के नाम पर कोरोना महामारी की आड़ में छिप जाते हैं। सुरजेवाला ने कहा कि उम्मीद है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के इस सेवा भाव का खट्टर सरकार अनुशरण करेगी। Post navigation बहुमुल्य पानी को बचाने का लक्ष्य लेकर सरकार बना रही है नीतियां: मनोहर ठेका कर्मचारियों को नौकरी से निकालने मामलें में 4 जून को प्रदेशभर में प्रर्दशन