सैदपुर मौहम्मदपुर को सेनीटाइज कराया.
लोगों की हर प्रकार संभव मदद करे
फतह सिंह उजाला
पटौदी । क्षेत्र के गंव सैदपुर मौहम्मदपुर में कोरोना पॉजिटिव महिला निकलने के बाद बीजेपी मंडल फर्रुखनगर के सौजन्य से पूरे गांव को सेनीटाइज कराया गया। जिसका शुभारम्भ मंडल अध्यक्ष दौलत राम गुर्जर द्वारा किया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को जागरुक करते हुए लॉक डाउन के नियमों का पालन करते रहने के लिए कहा और नया श्लोगन भी बनाया। मेरा गांव मेरा परिवार। कोरोना हारेगा भी, और भागे गा भी।
इस मौके भाजुमो के मंडल मंडल उपाध्यक्ष मनीष गुर्जर ने बताया कि कोरोना विश्वव्यापी महामारी है। इसके बढ़तें संक्रमण पर काबू पाने के लिए अभी तक कोई वैकसिन नहीं बन पाइ्र है। इसके बढ़ते संक्रमण को घरों में रहकर व शारीरिक दूरी बना कर ही काबू पाया जा सकता है। सरकार द्वारा जारी लॉक डादन की गाईड लाइन की पालना करे। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जागरुकता का परिचय देकर गांव की तमाम गलियों को सेनीटाईज करवा कर अच्छा संदेश दिया है। जो प्रत्येक जागरुक नागरिक का भी फर्ज बनता है कि इस संकट काल में देश व समाज के साथ कंधे से कंधा मिला कर आगे आये और लोगों की हर संभव मदद करे।