गुरूग्राम।देश में लगातार कोरोना अपने पैर पसार रहा है तो वहीं दूसरी तरफ लोगों में भी जागरूकता लाने के लिए अब सामाजिक संस्थाएं भी सामने आने लगे हैं। गुरुग्राम में सफाई कर्मचारियों को सारथी फाउंडेशन और रोट्रेक्ट क्लब ऑफ यंग इंडिया ने मिलकर मास्क, सैनिटाइजर और साबुन बाटे गए।शहर की सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जहां सफाई कर्मचारी कोरोना वायरस को मात देने के लिए शहर भर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कर रहे हैं तो दूसरी तरफ सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य को भी ध्यान में रखते हुए अब सामाजिक संस्था भी सामने आने लगे हैं सेक्टर 15 पार्ट 2 में सफाई कर्मचारियों को सारथी फाउंडेशन और रोट्रेक्ट क्लब ऑफ यंग इंडिया ने मास्क सैनिटाइजर साबुन बाटे साथी उन्हें 22 मार्च को होने वाले “जनता करफ़ू” के बारे में जागरूक भी किया कि और उन्हें भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें और मास्क पहनकर ही कार्य करें।

सेक्टर 15 पार्ट 2 में कार्य करने वाले 100 से ज्यादा कर्मचारियों को ग्लब्ज के साथ मास्क, सेनेटाइजर, साबुन दिए और उनके परिवार वालों को भी जागरूक किया।दरअसल यह सफाई कर्मचारी पिछले काफी समय से बिना मास्क के ही काम कर रहे थे इस को ध्यान में रखते हुए सेक्टर 15 पार्ट 2 में सारथी फाउंडेशन और रोट्रेक्ट क्लब ऑफ यंग इंडिया की तरफ से इस काम को शुरू किया गया और सभी सफाई कर्मचारियों को यह मास्क दिए गए कर्मचारियों को यह भी जानकारी दी गई कि यह कोरोना वायरस एक दूसरे व्यक्ति के संपर्क आने से फैलता है इसलिए सफाई के साथ-साथ इन बातों को भी ध्यान में रखें और मास्क लगाकर ही रहे साथ ही घर जाने से पहले और घर से बाहर आने के बाद सैनिटाइजर साबुन से बार-बार हाथ साफ करते रहें। उन्हें यह भी बताया गया कि यह जानकारी और जागरूकता अपने परिवार और पड़ोस में भी लाएं इसके अलावा 100 से ज्यादा सफाई कर्मचारियों को सेक्टर 15 पार्ट वन 15 पार्ट 2 में सभी कर्मचारियों को मास्क बांटे।

इस मौके पर सारथी फाउंडेशन से अमित गोयल,विनीता अग्रवाल, कल्पना गोयल, लता सिंह, निशी गुप्ता, डॉक्टर दीपक अग्रवाल और डॉक्टर संजय गुप्ता के साथ साथ रोट्रैक्ट क्लब ऑफ यंग इंडिया फलख गोयल, नमन गोयल, अनीश गुप्ता, अक्षिता गुप्ता, हर्षित अग्रवाल, यशस्वी नंदा भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!