प्रभारी सी0आई0ए0 – 2 नूंह द्वारा पचास हजार रुपये के इनामी बदमाश साहिद को अवैध हथियार सहित दबोचा

पुलिस प्रवक्ता से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 21.05.2020 को सी0आई0ए0-2 नूंह इंचार्ज निरीक्षक विपिन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक ईनामी बदमाश साहिद पुत्र सूजा निवासी रायपुरी बारे मोटर साईकिल मार्का हीरो स्पलेन्डर बिना नम्बरी पर सवार होकर गांव बादली नहर पटडी से होता हुआ पिपरौली राजस्थान जायेगा जिस सूचना पर नहर पटडी गांव बादली के पास नाकाबन्दी की गई । दौराने नाकाबन्दी गुप्त सूचना अनुसार कुछ समय बाद ही मोटर साईकिल पर एक शक्श गांव बादली की तरफ से आता हुआ नजर आया जो नाका ड्युटी पर पुलिस पार्टी को खडी देखकर तथा पुलिस पार्टी द्वारा मोटर साईकिल सवार को रुकने का ईशारा करने पर मोटर साईकिल सवार शक्श ने एकदम मोटर साईकिल को वहीं गिराकर भागने की कोशिश करते हुये करीब 7 फुट गहरे नहर के नाला में कूद गया ।

जिसको प्रभारी सी0आई0ए0 ने साथी मुलाजमान की ईमदाद से साहस दिखाते हुये शक्श को काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम साहिद पुत्र सूजाउद्दीन उर्फ सूज्जा निवासी रायपुरी थाना सदर नूंह बतलाया । जिसकी तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जा से एक देशी कट्टा व दो जिन्दा रौंद बरामद हुये । आरोपी साहिद उपरोक्त के पैर में काफी दर्द व सूजन होने के कारण आरोपी को CHC पुन्हाना में प्राथमिक उपचार कराया जिसे डाक्टर साहब द्वारा GH माण्डीखेडा रैफर करने पर दाखिल GH माण्डीखेडा कराया गया, जो उपचाराधीन है । उक्त घटना के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार सी0आई0ए0-2 नूंह की शिकायत पर मुकदमा नम्बर 161 जिनांक 21.05.2020 धारा 25-54-59 शस्त्र अधिनियम थाना पुन्हाना दर्ज किया जाकर तफ्तीश स0 उ0 नि0 सतबीर सी0आई0ए0-2 द्वारा की जा रही है ।

आरोपी साहिद उपरोक्त बारे अनुसंधानकर्ता द्वारा सी0आर0ओ0 कार्यालय पुलिस अधीक्षक नूंह से रिकार्ड चैक करवाने पर आरोपी साहिद उपरोक्त के खिलाफ जिला नूंह, फरीदाबाद, में करीब आधा दर्ज मुकदमें दर्ज होने पाये गये । आरोपी साहिद उपरोक्त अपहरण व डकैती के अभियोग में फरीदाबाद पुलिस का 50,000/- रुपये का ईनामी बदमाश है । इस प्रकार निरीक्षक विपिन कुमार, इंचार्ज सी0आई0ए0 – 2 के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा साहस दिखाते हुये अपनी जान की परवाह न करते हुये उपरोक्त इनामी बदमाश साहिद को काबू करने में विशेष सफलता हासिल की । ईनामी बदमाश साहिद उपरोक्त को ईलाज उपरान्त शामिल तफ्तीश कर गहनता से पूछताछ करके नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।

error: Content is protected !!