चंडीगढ़, 19 मई। हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (एचईआरसी) में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से हियरिंग शुरू हो गई हैं। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट की तर्ज पर जिस सॉफ्टवेयर के जरिए वहां केसों की सुनवाई होती है, उसी माध्यम के जरिए एचईआरसी ने सुनवाई शुरू की। एचईआरसी के चेयरमैन दीपेंद्र सिंह ढेसी, सदस्य प्राविंद्रा सिंह चौहान और सदस्य नरेश सरदाना ने ई-हियरिंग के जरिए एक पेटिशन की सुनवाई की। हरियाणा पावर प्रचेज सेंटर की तरफ से एचईआरसी में एक पेटिशन आई हुई थी, इस पेटिशन की सुनवाई करते हुए एचईआरसी चेयरमैन ढेसी ने कहा कि इस पेटिशन से संबंधित और दस्तावेज आयोग में जमा कराएं, आगे भी इसी तरह वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए ही याचिकाएं सुनी जाएंगी। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के चलते एचईआरसी में हियरिंग स्थगित कर रखी थी, लेकिन अब हियरिंग आॅनलाइन माध्यमों के जरिए की जाया करेगी। पहली बार वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से हियरिंग कर रहे आयोग के चेयरमैन और दोनों सदस्यों ने कहा कि यह प्रयोग सफल रहा और भविष्य में इन्हीं माध्यमों के जरिए पेटिशन की हियरिंग हुआ करेगी। इससे पहले फोरम आॅफ रेगुलेटर (फोर) की मीटिंग भी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए संभव हुई थी। इस मीटिंग में सभी राज्यों के चेयरमैनों ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए विद्युत संशोधन ड्राफ्ॅट-2020 पर चर्चा की थी। Post navigation प्रदेश के 4 हजार किसानों को मिलेंगें ट्यूबवेल कनेक्शन: रणजीत सिंह हरियाणा में स्पोट्र्स कॉम्पलैक्स तथा स्टेडियमों को खोलने की अनुमति