चंडीगढ़,11 मई चंडीगढ़ प्रशासन के सरकारी कार्यालयों में सार्वजनिक कामकाज अब 11 मई के बजाय 18 मई से शुरू होगा | यह फैसला प्रशसन ने शहर में कोरोना सकारात्मक मामलों में तेजी से वृद्धि होने के कारण बदलाव किया है | चंडीगढ़ के सभी कार्यालयों में क्लास सी और डी के 33 प्रतिशत स्टाफ को काम करने के लिए बुलाया जायेगा | साथ ही डिपार्टमेंट का उच्च अधिकारी (हेड) जरूरत पड़ने पर किसी भी कर्मचारी को बुला सकता है|दफ्तरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखना होगा | साथ ही जो कर्मचारी COVID – 19 की रोकथाम के लिए काम कर रहे हैं , उनकी ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं होगा | अब यूटी कार्यालयों में सार्वजनिक कामकाज जैसे सम्पर्क सेंटर अदि 18 मई से खोले जायेंगे | Post navigation अनिल विज के द्वारा गठित कमेटी का नेतृत्व वरिष्ठ आई ए एस अधिकारी टी सी गुप्ता करेंगे। सरकार फौरन वापिस ले धान बोने पर पाबंदी का फ़ैसला- भूपेंद्र सिंह हुड्डा