चंडीगढ़, 10 मई- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अगुवाई में रा’य सरकार इच्छुक प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसी कड़ी में हरियाणा से घर जाने के इच्छुक प्रवासी श्रमिकों को 100 विशेष श्रमिक रेलगाड़ियों व 5000 बसों के माध्यम से उनके गृह राज्यों में नि:शुल्क पहुंचाया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा इच्छुक प्रवासी श्रमिक और खेतीहर मजदूर को उनके गृह रा’यों में हरियाणा सरकार की ओर से नि:शुल्क भेजने के लिए की गई घोषणा के बाद अब तक 68 हजार से अधिक ऐसे प्रवासी श्रमिकों को विभिन्न विशेष श्रमिक रेलगाडियÞों व बसों के माध्यम से हरियाणा सरकार के खर्चे पर उनके गृह राज्यों में पहुंचाया जा चुका है। इसी कड़ी में आज 200 बसों के माध्यम से 6 हजार प्रवासी श्रमिकों को पश्चिमी उत्तर प्रदेश व अन्य रा’यों तथा 3 रेलगाड़ियों के माध्यम से 3600 से अधिक प्रवासी श्रमिकों को बिहार व मध्य प्रदेश रा’यों में पहुंचाने का कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि 1100 से अधिक बसों के माध्यम से विभिन्न रा’यों में प्रवासी श्रमिकों को पहुंचाया गया हैं जिनमें 890 बसें उत्तर प्रदेश, 152 बसें राजस्थान, 44 बसें मध्य प्रदेश, 9 बसें पंजाब, 9 बसें उत्तराखण्ड व 2 बसें हिमाचल-प्रदेश भेजी गई हैं। Post navigation भाजपा-जजपा हो या कांग्रेसी सरकार किसानों के लिए दोनों ही एक ही थैली के चट्टे बट्टे: अभय सिंह चौटाला कैदियों व बंदियों की पैरोल छ: सप्ताह और बढ़ाने का निर्णय