गुरुग्राम, 10 अप्रैल। सराय अलावर्दी में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के निर्माण और भंडारण के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए एक बड़ी कार्रवाई की। सीएम स्क्वायड, नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और बिजली विभाग की संयुक्त टीम ने एक पॉलीथिन बैग निर्माता कंपनी पर छापा मारा।
कार्रवाई के दौरान 4160 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त किया गया। साथ ही नियमों के उल्लंघन के चलते कंपनी पर 4 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया और राशि की रिकवरी की गई। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने आगामी समय में और कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं, जिससे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक के निर्माण, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा रखा है। ऐसे में नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ भारी जुर्माना, मुकदमा और फैक्ट्री सील करने जैसी सख्त कार्रवाई की जा सकती है।