10 वर्षों से जानलेवा सड़क, शासन-प्रशासन की चुप्पी पर जनता का फूटा गुस्सा
गुरुग्राम, फरुखनगर, 10 अप्रैल। सड़क सुधार संगठन के अध्यक्ष एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुखबीर तंवर के संयोजन में आज डाबोधा मोड़ पर एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य विगत 10 वर्षों से जर्जर और जानलेवा बनी डाबोधा मोड़ से बिजली बोर्ड फरुखनगर तक की सड़क के पुनर्निर्माण को लेकर सरकार और प्रशासन को चेताना था।
बैठक को संबोधित करते हुए सुखबीर तंवर ने तीखे शब्दों में कहा,
“सरकार को इस क्षेत्र से हर वर्ष अरबों रुपये का राजस्व प्राप्त होता है, फिर भी यहां की सड़कें न केवल बदहाल हैं, बल्कि जानलेवा भी बन चुकी हैं। दुर्घटनाएं, जाम और प्रदूषण ने आम जनता का जीना मुश्किल कर दिया है। मिलेनियम और साइबर सिटी गुरुग्राम की अंतरराष्ट्रीय छवि ऐसी जर्जर सड़कों के कारण धूमिल हो रही है।”
उन्होंने शासन-प्रशासन को सीधा अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही इस सड़क का पुनर्निर्माण शुरू नहीं किया गया, तो व्यापक जन आंदोलन छेड़ा जाएगा।
तंवर ने कहा कि यह बैठक सरकार को 10 वर्षों की ‘कुंभकर्णी नींद’ से जगाने का प्रयास है। “जनता त्रस्त है, और शासन-प्रशासन मस्त। विकास के दावे केवल हवा-हवाई साबित हो रहे हैं।”
प्रशासनिक जिम्मेदारी पर टालमटोल: विभागों में उलझा सड़क का भविष्य
बैठक के दौरान लोक निर्माण विभाग, पटौदी के उपमंडल अभियंता फजरूदीन तथा नव-निर्वाचित नगरपालिका चेयरमैन बीरबल सैनी से फोन पर संवाद किया गया।
जहां उपमंडल अभियंता ने बताया कि डाबोधा मोड़ से आगे की सड़क नगरपालिका फरुखनगर के अधिकार क्षेत्र में आती है, वहीं चेयरमैन बीरबल सैनी ने साफ कर दिया कि नगरपालिका इस सड़क का निर्माण नहीं कराएगी और इसे पुनः लोक निर्माण विभाग को सौंपने का प्रस्ताव लाया जाएगा।
आंदोलन की रणनीति तय: मंगलवार को होगा निर्णायक कदम
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी मंगलवार को क्षेत्रीय प्रतिनिधि नगरपालिका फरुखनगर के चेयरमैन और सचिव से मिलकर स्थिति का आकलन करेंगे और पुनर्निर्माण हेतु अगली रणनीति तय की जाएगी।
बैठक में भारी जनसमर्थन
इस जनहित बैठक में दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष भीम सिंह सारवान, राज सिंह सरपंच, प्रधान सुरेंद्र सारवान, बलबीर सिवाच, दिनेश गामड़ी, जगदीश, राजबीर यादव, जगदेव यादव, बिशम्बर थानेदार, इंद्रजीत, योगेश, सुधीर भगत, रामकिशन समेत अनेक ग्रामीण व शहरी नागरिकों ने भाग लेकर सरकार के प्रति आक्रोश प्रकट किया।