– नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ तात्कालिक विषयों पर योगी के साथ हुई सार्थक चर्चा – बोले धनखड़
यूपी प्रवास पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़

दिल्ली, 31 मार्च। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने नववर्ष के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ से शिष्टाचार भेंट की और नववर्ष 2082 की शुभकामनाएं दीं। शिष्टाचार भेंट के दौरान दोनों नेताओं ने एक राष्ट्र -एक चुनाव सहित अन्य तात्कालिक विषयों पर सार्थक चर्चा की।
राष्ट्रीय सचिव श्री धनखड़ ने अपने उत्तर प्रदेश प्रवास के दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह,कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात की और संगठनात्मक गतिविधियों और आगामी कार्य योजनाओं के बारे में चर्चा की।
वर्चुअल माध्यम से विधायकों व कार्यकर्ताओं को दिए दिशा निर्देश
श्री धनखड़ ने उत्तर प्रदेश भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह के साथ संगठन के वरिष्ठï कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न विषयों पर विस्तार से सार्थक चर्चा की । इस उपरांत वर्चुअल माध्यम से उत्तर प्रदेश के सभी विधायकों, मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष और चेयरमैन के साथ सीधा संवाद किया, आगामी कार्य योजनाओं और संगठनात्मक विषयों पर दिशा निर्देश दिए। लखनऊ प्रदेश कार्यालय में पहुँचने पर राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ का यूपी भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने स्वागत किया।
एक राष्ट्र -एक चुनाव पर हो रही है देश भर में चर्चा
धनखड़ ने कहा कि एक राष्ट्र -एक चुनाव पर विषय देश भर में सार्थक चर्चा हो रही है। लोकतांत्रिक प्रणाली में यह अच्छी बात है कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए नये प्रावधान स्थापित करने से पहले समाज के सभी वर्गों से व्यापक स्तर पर विचार विमर्श होना चाहिए। भाजपा की रीति और नीति सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ राष्ट्रहित सर्वोपरि की रही है। पार्टी ने देश को मोदी के रूप में सशक्त प्रधानमंत्री दिया है। मुख्यमंत्री योगी जी के कुशल नेतृत्व उत्तर प्रदेश देश का अग्रणी राज्य बनने की ओर अग्रसर है।