राज्यसभा सांसद व गुरुग्राम चुनाव प्रभारी सुभाष बराला ने गुरुग्राम के संकल्प पत्र का किया विमोचन
गुरुग्राम को साफ-सुथरा, गड्ढा मुक्त बनाना हमारा संकल्प : बराला
आवारा पशुओं से मुक्त होगा शहर, 24 घंटे होगी बिजली-पानी की आपूर्ति : बराला
भाजपा सरकार महिलाओं के लिए शुरू करेगी पिंक बस सेवा : बराला

चंडीगढ़/ गुरुग्राम, 26 फरवरी। भाजपा ने बुधवार को गुरुग्राम नगर निगम के लिए भी संकल्प पत्र जारी किया। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद व गुरुग्राम चुनाव प्रभारी सुभाष बराला ने बुधवार को दिल्ली रोड स्थित चौपाल होटल में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा के संकल्प पत्र का विमोचन किया। श्री बराला ने दावा किया कि यह गुरुग्राम के विकास और गुरुग्राम के बेहतर भविष्य का संकल्प पत्र है। गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र के लोगों का जीवन सरल और सुगम बनाने के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है और जनता की सेवा करना भाजपा की प्राथमिकता है। सुभाष बराला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुसार हम सभी मिलकर गुरुग्राम व प्रदेश को विकसित बनाने में पूरी ताकत लगाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा को विकसित बनाने का संकल्प लेकर हमारी सरकार आगे बढ़ रही है, उसी प्रकार गुरुग्राम को साफ-सुथरा, गड्ढा मुक्त बनाने का हमारा संकल्प है। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि संकल्प पत्र में दिए गए एक-एक वादे को संकल्प के साथ पूरा करेंगे।
सांसद सुभाष बराला ने कहा कि संकल्प पत्र को लेकर हमारे मंत्री, विधायक, नेता व हमारी पूरी टीम जनता के बीच जाएगी और लोगों को भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील करेगी। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा को जनता का पूरा आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है, मुझे पूरा विश्वास है कि गुरुग्राम की तरक्की के लिए गुरुग्राम के मतदाता कमल के फूल खिलाकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएंगे। संकल्प पत्र जारी करने के दौरान मंच पर जिला अध्यक्ष कमल यादव, मेयर प्रत्याशी राजरानी मल्होत्रा, विधायक मुकेश शर्मा, प्रदेश सचिव गार्गी कक्कड़, अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन, प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी, हरविन्द कोहली, बोधराज सीकरी, मनीष गाडौली आदि नेताओं के अलावा शहर के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

गुरुग्राम निगम क्षेत्र के लिए बनाए गए संकल्प पत्र के बारे में बोलते हुए श्री बराला ने कहा कि 2025 के मानसून सीज़न से पहले सड़क मरम्मत और रखरखाव का कार्य किया जाएगा। लोगों को तत्काल राहत मिले इसके लिए एआईटी चौक और दक्षिणी रेफेन रोड (एसपीआर) जैसी मुख्य सड़कों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। मल्टीलेवल पार्किंग, सामुदायिक केंद्र और सड़क मरम्मत जैसी परियोजनाओं के लिए सार्वजनिक निजी भागीदारी मॉडल और सीएसआर योगदान के जरिए समर्पित नगर विकास कोष की स्थापना की जाएगी। गुरुग्राम की यातायात समस्याओं को दूर करने के लिए स्मार्ट सिग्रल और एकीकृत यातायात प्रबंधन प्रणाली (आईटीएमएस) को लागू किया जाएगा।
सुभाष बराला ने कहा कि निगम क्षेत्र में 80 नए कचरा संग्रहण वाहन, दैनिक कचरा उठाने के लिए अधिक कर्मचारी और भीड़भाड़ वाले ग्राउंड को आधुनिक, पर्यावरण अनुकूल कचरा प्रसंस्करण सुविधाओं से बदलकर अपशिष्ट प्रबंधन को दुरुस्त करेंगे। उन्होंने कहा कि हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर समयबद्ध तरीके से कचरे का निपटान हो और इसमें देरी होने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। बरसात के समय जल भराव ना हो इसके लिए बुनियादी ढांचे को विकसित करना प्राथमिकता रहेगी। नागरिकों को सार्वजनिक पेयजल फिल्टर स्थापित कर स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जाएगा।

सुभाष बराला ने कहा कि शहर को आवारा पशुओं से मुक्त करना, बिजली और पानी की आपूर्ति 24 घंटे उपलब्ध करना हमारा संकल्प है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में कचरे से तारकोल प्लांट के पूरा होने और संचालन में तेजी लाने के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर काम किया जाएगा। शहर के स्वच्छ वातावरण के लिए ग्रीन मोबिलिटी अभियान’ शुरू करके, ईवी चार्जिंग स्टेशनों, उन्नत ई-मोबिलिटी समाधानों और ई-बाइक/ई-साइकिल किराये की सेवाओं को बढ़ावा देने का काम करेंगे।
संकल्प पत्र को आगे पढ़ते हुए श्री बराला ने कहा कि शहर चकाचक हो इसके लिए क्षेत्र के सौंदर्याकरण को बढ़ाने के लिए पार्क रखरखाव, सड़क के किनारे वृक्षारोपण और सजावटी पेंटिंग सहित सभी वार्डों में सौंदर्गीकरण परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि जो कालोनियां अवैध रह गई उन्हें वैध किया जाएगा। लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिले इसके लिए चंडीगढ़ की तर्ज पर पूरे शहर में वॉकिंग और ट्रैकिक विकसित करेंगे। शहर की प्रत्येक सड़क पर स्ट्रीट लाइट लगाना सुनिश्चित करेंगे। श्री बराला ने कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य है कि महिलाओं को अधिक से अधिक सुविधाएं मिले इसके लिए महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष पिंक बस शुरू करेंगे। ऊंची इमारतों पर लगने वाले गार्बेज टैक्स को भी समाप्त किया जाएगा ताकि लोगों का वित्तीय बोझ कम हो सके।
नगर निकाय चुनाव के लिए प्रदेश स्तर पर जारी किए संकल्प पत्र पर बोलते हुए श्री बराला ने कहा कि जो व्यक्ति 20 वर्षों से किसी जमीन पर काबिज है उसे मालिकाना हक दिया जाएगा। जो मकान महिलाओं के नाम पर हैं उन्हें 25 प्रतिशत हाउस टैक्स में छूट दी जाएगी। निगम क्षेत्र के अंदर जो गांव है उनके हाउस टैक्स का सरलीकरण किया जाएगा। पार्कों में योग के लिए अलग से स्थान सुनिश्चित किया जाएगा। भाजपा सरकार ने निगम क्षेत्र में छोटे व्यवसायी व स्ट्रीट वेंडरों के लिए विशेष वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है। अत्याधुनिक सभागार, आधुनिक लाईब्रेरी भी शहरों में विकसित की जाएगी।
सुभाष बराला ने कहा कि हमारा संकल्प है कि शहर की सफाई व्यवस्था दुरूस्त हो इसके लिए व्यापक स्तर पर काम किया जाएगा। शमशान घाट के लिए शव वाहन, बहुस्तरीय पार्किंग, गीले-सूखे कूड़े का निस्तारण के लिए नए सेंटर स्थापित होंगे। सीवरेज और पीने के पानी के कनेक्शन निशुल्क दिए जाएंगे।
संकल्प पत्र जारी करने के बाद पत्रकारो से बातचीत करते हुए सांसद सुभाष बराला ने कहा कि संकल्प पत्र में दिए गए एक-एक वादे को पूरा करेंगे और बजट की कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि हमारे पास अनुभवी टीम है किसी भी नागरिक को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। अगर कोई अधिकारी अपने काम में कोताही बरतेगा तो उसके खिलाफ भी संज्ञान लिया जाता है। एक सवाल पर बोलते हुए श्री बराला ने कहा कि नायब सरकार भ्रष्टाचार मुक्त हरियाणा बनाने का प्रयास कर रही है। जहां भी भ्रष्टाचार दिखाई देता है सरकार कार्रवाई कर रही है।
सुभाष बराला ने कहा कि गरीबों को आष्युमान कार्ड के जरिए फ्री स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है। सरकार का लक्ष्य स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना है जिसकी दिशा में तेजी से काम हो रहा है। लावारिश घूमने वाले पशुओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि सड़कों को लावारिश पशुओं से मुक्त कर दिया गया है अगर फिर भी कहीं दिखाई देता है तो उन्हें हटा लिया जाएगा। सरकार ने नंदी शालाओं का निर्माण कराया है। भाजपा सरकार ने 400 करोड़ रुपये गौशालाओं के लिए दिए हैं ताकि गायों का अच्छी तरह से रखरखाव किया जा सके।