100-100 वर्ग गज के प्लॉट की बजाय 30-30 गज पर सिमटी सरकार की आवास योजना
हरियाणा में गरीबों को पक्के घर देने में पिछड़ रही भाजपा सरकार: कुमारी सैलजा
चंडीगढ़, 23 फरवरी – हरियाणा में गरीबों को आवास उपलब्ध कराने की योजनाओं पर सवाल उठाते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने गरीबों को 100-100 वर्ग गज के प्लॉट मुफ्त दिए थे, लेकिन भाजपा सरकार अब 30-30 और 50-50 वर्ग गज के प्लॉट भी कलेक्टर रेट पर बेच रही है।
प्रधानमंत्री आवास योजना भी रही विफल
कुमारी सैलजा ने कहा कि 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की शुरुआत हुई, जिसका लक्ष्य वर्ष 2022 तक हर गरीब को पक्का मकान देना था। लेकिन पहले चरण में 1.10 करोड़ मकान बनाने का लक्ष्य रखा गया था, जबकि सरकार केवल 34 लाख मकान ही बना पाई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां और निष्क्रियता ही इस विफलता की वजह हैं।
उन्होंने कहा कि 1996 में शुरू हुई इंदिरा आवास योजना के तहत कांग्रेस सरकार ने गरीब परिवारों को 100-100 वर्ग गज के मुफ्त प्लॉट दिए थे और मकान निर्माण के लिए वित्तीय सहायता भी उपलब्ध कराई थी। इसके विपरीत, भाजपा सरकार ने गरीबों की आवास योजनाओं की अनदेखी की, जिससे हजारों जरूरतमंद आज भी झुग्गियों में रहने को मजबूर हैं।
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना भी विफल
हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 1.80 लाख रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवारों को महाग्राम पंचायतों में 50 वर्ग गज और अन्य पंचायतों में 100 वर्ग गज के भूखंड देने की बात कही गई थी। लेकिन सरकार खुद मान रही है कि 62 ग्राम पंचायतों में मात्र 4,533 परिवारों को ही भूखंड उपलब्ध कराए गए हैं, जबकि हरियाणा में 6,212 ग्राम पंचायतें और 6,841 गांव हैं।
उन्होंने कहा कि शहरी इलाकों में दिए गए 30-30 वर्ग गज के प्लॉटों की कीमत वसूली जा रही है, जो गरीबों के साथ सरासर अन्याय है। यह भाजपा सरकार की नीतियों की असफलता और जनता के साथ किया गया धोखा है।
कांग्रेस कार्यकाल की योजनाओं को ठप करने का आरोप
कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय गरीबों के लिए चलाई गई कई योजनाओं को भाजपा सरकार ने बंद कर दिया। 2013 में सिरसा के खाजाखेड़ा रकबा में राजीव गांधी आवासीय योजना के तहत 1,000 से अधिक मकान बनाए जाने थे, जिसके लिए तत्कालीन मंत्री गिरिजा व्यास ने शिलान्यास किया और 95 करोड़ रुपये की राशि जारी की थी। लेकिन भाजपा सरकार ने इस परियोजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया और आवंटित बजट को अन्य राज्यों में स्थानांतरित कर दिया।
भाजपा को निभाने होंगे जनता से किए वादे
कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार को गरीबों को आवास उपलब्ध कराने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने वाकई इस दिशा में काम किया होता, तो आज हजारों गरीब परिवार अपने घरों में रह रहे होते। उन्होंने भाजपा सरकार से जनता से किए गए वादों को निभाने और गरीबों को पक्के घर देने की योजना को ईमानदारी से लागू करने की मांग की।