अध्यक्ष पद के लिए टोटल 14 उम्मीदवारों के द्वारा किया गया नॉमिनेशन

भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवार, अध्यक्ष के लिए पार्टी सिंबल पर ही मैदान में

मतदान नजदीक आने तक तेजी से बदलते दिखाई देंगे हार जीत के समीकरण

बुधवार को सिंबल मिलने के साथ ही आरंभ हो जाएगा हर जीत का दंगल

फतह सिंह उजाला 

पटौदी । पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद हाउस में पहुंचने के लिए नामांकन करने वाले दावेदार उम्मीदवारों में से एक महिला और एक पुरुष का नामांकन जांच के दौरान रद्द कर दिया गया है । बुधवार को अध्यक्ष पद सहित वार्ड सदस्य के चुनाव के दावेदार उम्मीदवारों को 3 बजे तक नाम वापस लेने के उपरांत शेष बचे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। मान्यता प्राप्त पॉलिटिकल पार्टियों के उम्मीदवारों के अलावा शेष बचे उम्मीदवारों को अलग-अलग सिंबल प्रदान किए जाएंगे। ऐसे उम्मीदवार जो चेयरमैन का इलेक्शन लड़ रहे हैं, उनके लिए लगभग 50 चुनाव चिन्ह उपलब्ध रहेंगे। इसी प्रकार से विभिन्न वार्ड में चुनाव लड़ने वाले दावेदार उम्मीदवारों के लिए भी लगभग इतने ही चुनाव चिन्ह उपलब्ध रहेंगे।  चुनाव चिन्ह अध्यक्ष पद के दावेदारों के लिए और वार्ड पार्षद दावेदार उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिन्ह अलग-अलग ही रहेंगे। यह जानकारी चुनाव अधिकारी एवं पटौदी के एसडीएम दिनेश लुहाच के द्वारा दी गई।

पटौदी जाटोली मंडी परिषद के अध्यक्ष पद के लिए 14 दावेदार उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन किया गया है। इन दावेदारों में तीन महिला, कांग्रेस पार्टी की श्रीमती राजरानी वार्ड नंबर 6 से पत्नी सुधीर कुमार चौधरी, आजाद उम्मीदवार श्रीमती निशा वार्ड नंबर 18 से, आजाद उम्मीदवार श्रीमती आरती वार्ड नंबर 8 से शामिल है । इसी प्रकार से भाजपा की तरफ से परवीन कुमार ठाकरिया वार्ड नंबर 2 से, पूर्व विधायक रामवीर सिंह वार्ड नंबर 9 से, मुरारी लाल वार्ड नंबर 4 से, सुभाष चंद छन्ना वार्ड नंबर 5 से, हरिओम सभरवाल वार्ड नंबर 1 से, सुधीर कुमार वार्ड नंबर 6 से अध्यक्ष पद के दावेदार उम्मीदवार हैं। इसी प्रकार से हेलीमंडी से ही सतीश, जाटोली क्षेत्र से जय नारायण बजारिया, जाटोली क्षेत्र से ही सतवीर पवार, पटौदी से सुनील कुमार तथा श्यो नारायण के  नाम भी शामिल है। अब जिज्ञासा इसी बात को लेकर बनी हुई है कि बुधवार को इन 14 दावेदारों में से कितने दावेदार उम्मीदवारों के द्वारा अपना नामांकन वापस लिया जाएगा।

महिला आरक्षित वार्ड के अलावा अन्य वार्डो से कुल मिलाकर अब मैदान में 107 दावेदार उम्मीदवार पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद हाउस में प्रवेश करने की दौड़ में शामिल है । इन दावेदार उम्मीदवारों में जो भी अपने-अपने वार्ड से अथवा निर्वाचन क्षेत्र से वोटर अथवा मतदाता का विश्वास या फिर समर्थन अधिक से अधिक अपने पक्ष में प्राप्त करने में सफल रहेगा, वही विजेता कहलाने का हकदार भी बनेगा। इतना ही नहीं अभी यह बात भी रहस्य बनी हुई है कि बुधवार को इन 107 दावेदार उम्मीदवारों में से कितने दावेदारों के द्वारा अपना नामांकन वापस लिया जाएगा ? इस बात से इनकार नहीं की नामांकन वापस लेने और चुनाव चिन्ह आवंटन होने के समय तक कथित रूप से जवाब की राजनीति का परोक्ष या परोक्ष रूप से जवाब होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता है । बुधवार 3 बजे के बाद सिंबल मिलने के साथ ही सही मायने में चुनाव का दंगल भी आरंभ हो जाएगा।

error: Content is protected !!