सचिव के लिए एडवोकेट संदीप यादव और अमित यादव आमने-सामने
सह सचिव के लिए एडवोकेट भारती वर्मा और जितेंद्र यादव के बीच मुकाबला
28 फरवरी को 576 एडवोकेट मेंबर मतदान के माध्यम से करेंगे फैसला
फतह सिंह उजाला
पटौदी । पटौदी बार एसोसिएशन के पदाधिकारी के चुनाव के लिए एकमात्र महिला एडवोकेट भारती वर्मा के द्वारा भी अपनी किस्मत आजमाई जा रही है। बार एसोसिएशन के सचिव और सहसचिव पद के लिए भी दावेदार एडवोकेट्स के बीच में सीधा मुकाबला होना निश्चित है। 28 फरवरी को पटौदी बार एसोसिएशन के 576 एडवोकेट्स मेंबर के द्वारा अपना अपना मतदान कर बार एसोसिएशन के पदाधिकारी के चुनाव का फैसला किया जाएगा।
पटौदी बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी एडवोकेट सुधीर मुद्गल ने जानकारी देते हुए बताया व्यवस्थित तरीके से चुनाव संपन्न करवाने के लिए दो सहायक चुनाव अधिकारी एडवोकेट गजेंद्र शर्मा और एडवोकेट अजीत चौहान को भी अलग-अलग जिम्मेदारी सौंप गई है। इसी प्रकार से एक विशेष कमेटी का गठन किया गया है । इस कमेटी में पटौदी बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट विशाल चौहान, सचिव एडवोकेट शमशेर छिल्लर, एडवोकेट सोमदत्त, एडवोकेट सुशीला भारद्वाज, एडवोकेट सरला पवार को नामित किया गया है। पटौदी बार एसोसिएशन के कुल पांच पदाधिकारी का चयन मतदान के द्वारा ही संपन्न होगा। कोषाध्यक्ष पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार एडवोकेट प्रीति गोयल का नामांकन देखते हुए उन्हें निर्विरोध कोषाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित घोषित कर दिया गया है।
पटौदी बार एसोसिएशन के प्रधान पद के लिए एडवोकेट रविंद्र चौहान और एडवोकेट राहुल सहरावत आमने-सामने मुकाबले में है। इसी प्रकार से उप प्रधान पद के लिए एडवोकेट रूप सिंह सैनी तथा एडवोकेट इंद्रजीत सैनी के बीच में मुकाबला होना निश्चित है । पटौदी बार एसोसिएशन के पदाधिकारी का चुनाव जीतने के लिए दावेदार एडवोकेट के द्वारा व्यक्तिगत रूप से अपने-अपने समर्थक एडवोकेट से संपर्क करते हुए पक्ष में मतदान का आह्वान किया जा रहा है। सबसे अधिक जिज्ञासा और रोचकता सहसचिव पद के लिए एकमात्र महिला एडवोकेट भारती वर्मा को लेकर बनी हुई है । पटौदी बार में महिला एडवोकेट की भी अच्छी खासी संख्या बताई गई है । महिला एडवोकेट्स के द्वारा भी किसी भी पदाधिकारी के चुनाव में महत्वपूर्ण और निर्णायक भूमिका निभाया जाना निश्चित है । चुनाव अधिकारी एडवोकेट सुधीर मुदगल के मुताबिक 28 फरवरी शुक्रवार को मतदान संपन्न होने के बाद, बार एसोसिएशन के विजेता उम्मीदवार एडवोकेट्स की घोषणा कर दी जाएगी।