कहा-जब भाजपा सरकार से उसके वरिष्ठ नेता ही खुश नहीं तो जनता को क्या खुश कर पाएंगे? फतेहाबाद, 12 फरवरी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि जब तक देश की जनगणना नहीं होगी केंद्र की भाजपा सरकार योजनाओं को लेकर गलत आंकड़े पेश कर देश की जनता को गुमराह करती रहेगी, जब जातीय आंकड़े सामने होंगे तो उसी को ध्यान में रखते हुए उनके लाभार्थ योजनाएं तैयार की जाती है। हरियाणा सरकार की जादूगरी देखो कभी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों की संख्या बढ़ जाती है तो एक ही महीने में अमीर लोगों को आंकडा बढ़ जाता है। वे बुधवार को संत श्री रविदास भवन एवं छात्रावास समिति की ओर से संत श्री गुरू रविदास जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। इससे पूर्व पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार झूठी घोषणाएं कर स्वयं की पीठ थपथपाती है, इस सरकार को जनता आज जुुमलेबाज सरकार कहने लगे है। हरियाणा में एक माह में अमीरों की संख्या 23 हजार बढ़ने के सवाल पर कुमारी सैलजा ने कहा कि ये इस प्रदेश के लोगों के लिए सौभाग्य की बात है, भाजपा सरकार में कुछ भी हो सकता है, प्रदेश की में यकायक बीपीएल परिवारों की रिकार्ड संख्या बढ़ जाती है, इस संख्या को लेकर जब सरकार घिरती है तो जांच की बात कहकर बात को टाल दिया जाता है, अब एक ही माह में अमीरों की संख्या 23 हजार बढ़ना या बढाना भी भाजपा सरकार की जादूगरी है। पता नहीं सरकार के पास ये आंकड़े कहां से आ रहे है, कैसे योजनाओं के लाभ को बढा-चढाक़र बताया जा रहा है। कुमारी सैलजा ने कहा कि वर्ष 2011 के बाद देश में जनगणना हुई ही नहीं तो सरकार कैसे जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की बात कर रही है या तो योजनाएं भी हवा में बनाई जा रही है या उनका लाभ भी कागजों में पहुंचाया जा रहा है। जब तक जनगणना नहीं होगी खासकर जातीय तब तक कैसे पता चलेगा कि कितने दलित है कितने पिछड़े है और कितने आर्थिक रूप से कमजोर है, अगर दलितों को लाभ पहुंचाना है तो पहले उनकी संख्या भी सामने हो ताकि संख्या को ध्यान में रखते हुए योजना और उसके लिए बजट का निर्धारण किया जाए। योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद को मिलना ही चाहिए। जब उनसे पूछा गया कि चुनाव से पहले गरीबों की संख्या बढ़ जाती है और चुनाव के बाद अमीरों की तो कुमारी सैलजा ने कहा कि यही तो भाजपा की आंकडों की जादूगरी है। Post navigation पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला की श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा जनसमूह कुमारी सैलजा ने सिरसा के चौ. दलबीर सिंह स्टेडियम की बदहाली को लेकर सीएम को लिखा पत्र ……..