प्रदेश की कानून व्यवस्था का निकला जनाजा, सरेआम हो रही है हत्याएं, मांगी जा रही है रंगदारी बिजली की दरें और कलेक्टर रेट बढ़ाकर सरकार ने जनता की जेब पर डाला डाका चंडीगढ़, 25 जनवरी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा की भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस सरकार ने अपने संकल्प पत्र का एक भी वादा अभी तक पूरा नहीं किया है। महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह देने का वायदा भूल गई, ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का मुआवजा देना भूल गई। इतना ही यह सरकार बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, नशा पर रोक नहीं लगा पाई। प्रदेश की कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है, गैंगस्टर पनप रहे है, सरेआम हत्याएं हो रही है, रंगदारी मांगी जा रही है। यह सरकार केवल सुर्खियों में बने रहने के लिए झूठे दावे कर जनता को गुमराह कर रही है। मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि पिछले दस साल और 100 दिन में हरियाणा सरकार की छवि जुमलेबाज सरकार की बनकर रह गई है, जनता से झूठे वायदा कर सत्ता में आना और फिर जनता को गुमराह करना आम हो गया है। भाजपा सरकार के राज में प्रदेश को बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, नशा की सौगात मिली है, इन पर अंकुश लगाने की ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। प्रदेश की कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है, चोरी, लूट, डकैती, छीना झपटी, रंगदारी मांगने की घटनाएं बढ़ रही है। अपराधियों में कोई खौफ नहीं है, सरेआम हत्याएं की जा रही है। कई राजनीतिक हत्याएं हो चुकी है। प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है, युवाओं को सिर्फ डी कैटेगरी की नौकरी दी जा रही है वहीं ए और बी कैटेगरी की राज्य से बाहर के लोगों को दी जा रही हैं। कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश सरकार किसी न किसी बहाने से जनता की जेब पर डाका डालने में लगी हुई है। बिजली में प्रति यूनिट एफएसए लगा दिया गया है, दूसरे राज्यों की अपेक्षा बिजली की दरें हरियाणा में ज्यादा है। सरकार ने कलेक्टर रेट बढ़ाकर जनता के अपना घर बनाने के सपनों पर पानी फेर दिया है। गरीब आदमी प्रॉपर्टी खरीदने के बारे में अब हजार बार सोचेगा। भाजपा सरकार किसानों की मांगे पूरी न कर उनकी भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है, जिन 24 फसलों को एमएसपी पर खरीद का दावा कर सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है उनमें से अधिकतर फसले प्रदेश में पैदा ही नहीं होती। सरकार ने ओलावृष्टि से खराब हुई 85 हजार एकड़ फसलों का मुआवजा देने का वादा किया था पर सरकार अब उसे भूल ही चुकी है। कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार के हालत ये है कि अधिकारी विधायक और सांसद के फोन तक नहीं उठाते तो आम आदमी की सुनवाई क्या होगी। कांग्रेस की संविधान बचाने की जंग रहेगी जारी कुमारी सैलजा ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी देते हुए कहा कि वे उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों, संविधान निर्माताओं व वीर जवानों को नमन करती है जिन्होंने देश को आजादी दिलाने, मजबूत बनाने और इसकी रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार संविधान को खत्म करना चाहती है पर कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी, संविधान बचाने के लिए कांग्रेस की जंग आज भी जारी है और आगे भी जारी रहेगी। Post navigation लोकतंत्र किसी व्यक्ति, पार्टी या विचारधारा विशेष से नही चलता अपितु लोकतंत्र में संविधान सर्वोच्च होता है : विद्रोही बसपा नेता की हत्या से फिर खुली कानूनी व्यवस्था की पोल- हुड्डा