ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष कराटे चैंपियनशिप में केयू ने रचा इतिहास। प्रतियोगिता में दो गोल्ड, तीन सिल्वर और सात ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पहला स्थान किया हासिल। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक कुरुक्षेत्र, 24 जनवरी : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष कराटे चैंपियनशिप में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने इतिहास रचते हुए कुल दो गोल्ड, तीन सिल्वर और सात ब्रॉन्ज मेडल जीतकर प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने केयू खेल निदेशक प्रो. डीएस राणा तथा विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने हर वर्ष खेलों के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि खेल सुविधाओं को और उन्नत बनाने और आधुनिक तकनीक को खेलों से जोड़ने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की यह सफलता सभी खिलाड़ियों और कोच की समर्पण भावना का प्रत्यक्ष प्रमाण है। महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में 14 से 21 जनवरी के बीच आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष कराटे चैंपियनशिप में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 210 विश्वविद्यालयों के बीच अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। टीम ने कुल दो गोल्ड, तीन सिल्वर और सात ब्रॉन्ज मेडल जीतकर प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. वीरेंद्र पाल ने भी टीम को उनकी अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि यह सफलता विश्वविद्यालय के समर्पण और मेहनत का परिणाम है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि ने न केवल संस्थान का गौरव बढ़ाया है बल्कि यह भी साबित किया है कि सही मार्गदर्शन और मेहनत से हर चुनौती को पार किया जा सकता है। केयू खेल निदेशक प्रोफेसर दिनेश राणा ने इस उपलब्धि पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के नेतृत्व में खेल निदेशालय हर दिन नई ऊंचाइयों को छूने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों और कोच को शुभकामनाएं देते हुए यह भी कहा कि विभाग खिलाड़ियों के विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेगा। इस अवसर पर कुवि कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल, केयू डीन एकेडमिक अफेयर्स, अंतरराष्ट्रीय कोच राजेश राजौंद सहित नैब सिंह कराटे कोच प्रशिक्षक, कोच एवं खिलाड़ी मौजूद रहे। Post navigation राष्ट्रीय खेलों में हुआ गुरुकुल के ‘गौरव’ का चयन